इंडियन प्रीमियर लीग…ये एक ऐसा टूर्नामेंट है, जहां खासतौर पर युवा खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका देता है। बल्लेबाज हो या फिर गेंदबाज इस लीग में दमखम दिखाकर कई प्लेयर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट तक का सफर तय किया है अब सनराइजर हैदराबाद के खेमे में ऐसे ही गेंदबाज का आगमन हुआ, जिनका नाम है उमरान मलिक।
उमरान ने दिखाया कमाल
उमरान मलिक सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने हाल ही में टीम के लिए डेब्यू किया। उनकी टीम SRH भले ही प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब ना हो पाई हो, लेकिन उमरान ने बीते 2 मैच में जो परफॉर्म किया, उससे हर किसी को इंप्रेस किया
उमरान मलिक ने छोटी उम्र में एक बड़ा कमाल कर दिखाया। उमरान सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। वो 150 किमी प्रति घंटे के आंकड़ों को भी छू चुके हैं।
RCB के खिलाफ की जबरदस्त गेंदबाजी
जम्मू कश्मीर में जन्में उमरान मलिक एक तेज गेंदबाज हैं। अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में बीते दिन RCB के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने अच्छा स्पैल किया। इस दौरान उन्होंने 153 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी बॉल डाली। RCB के 9वें ओवर में उमरान ने 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लगातार 5 गेंदें डाली।
उमरान मलिक जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं। इनके पिता का नाम अब्दुल रशीद हैं। क्रिकेटर बनने से पहले उमरान अपने पिता के साथ जम्मू क्षीर में फल और सब्जियां बेचा करते थे। तब उन्हें भी नहीं मालूम होगा कि वो इस तरह का कमाल कभी कर पाएंगे।
विराट कोहली ने भी की जमकर तारीफ
फिलहाल उमरान खान ने जिस तरह गेंदबाजी की, उससे उन्होंने हर किसी को इंप्रेस कर दिया। भले ही आरसीबी मैच हार गई हो, इसके बावजूद विराट कोहली ने उमरान मलिक के स्पैल की काफी तारीफ की। विराट बोले कि एक युवा को 150 की स्पीड पर गेंदबाजी करते देखअच्छा लगा। यहां से खिलाड़ी की प्रगति को समझना महत्वपूर्ण है, खुद को कैसे देखें। हमें अपने तेज गेंदबाजी शेयरों की क्षमता को अधिकतम करना होगा। वहीं SRH के कप्तान केन विलियमसन ने उमरान को स्पेशल बताया।