इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का दूसरा फेज रविवार से शुरू हो गया। फैंस के बीच IPL-14 को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट बनी हुई है। बीते दिन मंगलवार को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें दो रनों से राजस्थान की टीम की जीत हुई।
जीता हुआ मैच हारी पंजाब
पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान की टीम ने 186 रन बनाए। जिसके बाद पंजाब की टीम बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 183 रन ही बना पाई। राजस्थान रॉयल्स की इस टीम के हीरो बने कार्तिक त्यागी, जिन्होंने आखिरी ओवर में मैच का रिजल्ट पलट दिया। जहां पहले मैच में पंजाब किंग्स की टीम का पलड़ा भारी लग रहा था और जीत के लिए लास्ट ओवर में बस 4 रनों की जरूरत थी।
इस दौरान कार्तिक त्यागी ने महज एक ही रन देकर दो विकेट लिए और राजस्थान को टूर्नामेंट में चौथी जीत दिलाई।
खराब अंपायरिंग पर उठ रहे सवाल!
लेकिन इस मैच में पंजाब की हार की एक बड़ी वजह गलत अंपायरिंग को माना जा रहा है। दरअसल, मैच के दौरान हुई अंपायरिंग पर सवाल कुछ लोग उठा रहे हैं। उनका कहना है कि पंजाब की पारी के दौरान 19वें ओवर में राजस्थान के गेंदबाज ने लगातार दो नो बॉल डाली, लेकिन अंपायर ने उसे नो-बॉल करार नहीं दिया, जो पंजाब की हार की एक बड़ी वजह मानी जा रही है। ऐसा 19वें ओवर में मुस्तफिजुर रहमान की बॉलिंग के दौरान हुआ। क्योंकि पंजाब किंग्स दो ही रनों से हारीं। अगर थर्ड अंपायर उसे नो-बॉल करार दे देते, तो पंजाब किंग्स की जीत उस मैच के दौरान होती।
कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस पर सवाल खड़े किए। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा- ‘दो नो बॉल को मिस किया, मुस्तफिजुर के ओवर में। #PBKS दो रन से खेल हार गया है।’ इसके अलावा इरफान पठान ने भी इस पर एक ट्वीट किया।
Ahhhhh those two no balls…
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 21, 2021
कुछ ऐसा है प्वाइंट टेबल का हाल
अब बात प्वाइंट टेबल की कर लेते हैं। IPL 14 में कल चौथी जीत दर्ज करने के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम पांचवें नंबर पर आ गई है। वहीं हार 9 में से 3 मैच हारने वाली पंजाब किंग्स 7वें नंबर पर है। बात टॉप ऑफ द टेबल की करें तो उस पर चेन्नई सुपर किंग्स है। दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स, तीसरे पर रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर और चौथे पर मुंबई इंडियंस बनी हुई है। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स छठे और सनराइडर्स हैदराबाद 8वें नंबर पर प्वाइंट टेबल में अभी है। आज का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।