ICC ODI World Cup की टॉप 10 विक्ट्री, जब बड़े स्कोर के अंतर से जीत गई टीम

क्रिकेट वर्ल्ड कप एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसको जीतने का ख्वाब हर देश की क्रिकेट टीम देखती है क्योंकि क्रिकेट के खेल में ये टूर्नामेंट सबसे बड़ा और अहम है. जहाँ क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर दर्शकों के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है और इस बात का अंदाजा मैच देखने आने वाली भीड़ से लगाया जा सकता है तो वहीं जिस भी देश की क्रिकेट टीम इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भाग लेती है वो इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट को जीतने की पूरी कोशिश करती है और वर्ल्ड कप टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को वर्ल्ड कप पुरस्कार से नवाजा जाता है. इसी के साथ इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते भी है. वहीं इस बीच इस पोस्ट के जरिए हम आपको ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास की 10 सबसे बड़ी जीत कौन-सी है इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं.

वनडे विश्व कप के इतिहास की 10 सबसे बड़ी जीत

वनडे क्रिकेट विश्व कप का आयोजन हर चार साल के बाद किया जाता है और अभी तक विश्व कप इतिहास में केवल 6 टीमों ने ही ख़िताब जीता है. जिसमें सबसे ज्यादा बार ये विश्व कप ऑस्ट्रेलिया ने जीता है. वहीं इस वर्ल्ड कप के कई मैच है जब एक टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा किया और बड़े अंतर से मैच को जीत लिया.

  • रिपोर्ट के अनुसार, वनडे क्रिकेट विश्व कप में सबसे बड़ी ऑस्ट्रेलिया के नाम है ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रनों के बड़े अंतर से हराया था. ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 399 रन का स्कोर खड़ा किया. ऑस्ट्रेलिया के इस बड़े स्कोर का पीछा करते हुए नीदरलैंड की टीम 21 ओवर में सिर्फ 90 रनों पर ही ऑलआउट हो गयी.
  • इसी के साथ दूसरी बड़ी जीत भारत के नाम दर्ज है. भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ 358 रन बनाये थे और लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका 55 रन बनाकर ही ढेर हो गयी और भारत 302 रन के अंतर से जीत गयी.
  • वहीं अगली जीत ऑस्ट्रेलिया के नाम ही दर्ज है. 2015 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने अफ़ग़ानिस्तान के समाने 418 रन का लक्ष्य बनाया था लेकिन इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 275 रन के अंतर से जीत लिया.
  • इसी के साथ अगली जीत भारत की हुई थी जब भारत ने बरमूडा की क्रिकेट टीम को 414 का लक्ष्य दिया और भारत 257 रन के अंतर से मैच जीत गयी.
  • साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 409 रन का लक्ष्य दिया और वेस्टइंडीज 257 रन के अंतर से मैच जीत गयी.
  • साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया के समाने 302 रन का लक्ष्य रखा और इस मैच को ऑस्ट्रेलिया 256 रन से जीत गयी.
  • साल 2003 के ICC वर्ल्ड कप में श्रीलंका और बरमूडा के बीच हुए मैच में श्रीलंका ने 322 रन बनाए और लेकिन 243 के अंतर से श्रीलंका ने ये मैच को जीत लिया.
  • इसी के साथ साल 2011 में दक्षिण अफ्रीका ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 352 रन बनाए और 231 के अंतर से ये मैच जीत लिया.
  • वहीं साल 2011 ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 358 रन बनाये थे और इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 229 के अंतर से जीत लिया था.
  • साल 2007 दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 400 का टारगेट दिया था और इस मैच को दक्षिण अफ्रीका ने 229 के अंतर से जीत लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here