ये हैं आईपीएल इतिहास के 10 सबसे महंगे खिलाड़ी

IPL auction
Source- Google

हर आईपीएल ऑक्शन में कई ऐसे खिलाडी होते है जिनकी कीमत करोड़ो होती है और उन्हें लाखों करोड़ो रूपये में खरीदा जाता है. वहीँ इस बार का ऑक्शन में ऐसा ही कुछ देखने को मिला. वहीं इस पोस्ट में हम आपको आईपीएल नीलामी के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियों की बात करने जा रहे है.

बलात्कार और फिक्सिंग के आरोपों के बीच इस तरह कामयाब हुए मोहम्मद शमी, जानिए बेस्ट बॉलर की सफलता की कहानी. 

आईपीएल के 2024 सीजन की बात करें तो इस बार आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी दुबई में हुई और इस बार जहाँ ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान पैट कमिंस दूसरे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं और उन्हें 20.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया. इसी के साथ पहले नंबर पर मिचेल स्टार्क है जिन्हें केकेआर ने 24.75 करोड़ (लगभग 2,982,000 अमेरिकी डॉलर) में खरीदा जो अभी तक के सबसे महंगे खिलाड़ी है.

आईपीएल इतिहास के 10 सबसे महंगे खिलाड़ी

साल खिलाड़ी कीमत
2008 एमएस धोनी (CSK) $1.5 मिलियन
2009 केविन पीटरसन (RCB),  एंड्रयू फ्लिंटॉफ (CSK) $1.55 मिलियन
2010 शेन बॉन्ड (KKR), कीरोन पोलार्ड (MI) $750,000
2011 गौतम गंभीर (KKR) $2.4 मिलियन
2012 रवीन्द्र जड़ेजा (CSK) $2 मिलियन
2013 ग्लेन मैक्सवेल (MI) $1 मिलियन
2014 युवराज सिंह (RCB) 14 करोड़
2015 युवराज सिंह (DC) 16 करोड़
2016 शेन वॉटसन (RCB) 9.5 करोड़
2017 बेन स्टोक्स (RPS) 14.5 करोड़
2018 बेन स्टोक्स (RR) 12.5 करोड़
2019 जयदेव उनादकट (RR),  वी चक्रवर्ती (PBKS) 8.4 करोड़
2020 पैट कमिंस (KKR) 15.5 करोड़
2021 क्रिस मॉरिस (RR) 16.25 करोड़
2022 ईशान किशन (MI) 15.25 करोड़
2023 सैम कुरेन (PBKS) 18.5 करोड़
2024 मिचेल स्टार्क (KKR) 24.75 करोड़

 

Also Read- ICC ODI World Cup की टॉप 10 विक्ट्री, जब बड़े स्कोर के अंतर से जीत गई टीम. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here