क्रिकेट का महाकुंभ कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को लेकर हर साल फैन्स में काफी उत्साह रहता है. आईपीएल के सीजन-13 के शुरू होने में कुछ ही दिनों का वक्त बाकी है. यूएई में 19 सितंबर से आईपीएल खेले जाएंगे. पहले मार्च के महीने में आईपीएल का आयोजन भारत में ही होना था, लेकिन कोरोना संकट की वजह से ऐसा संभव नहीं हो पाया. इसके बाद आईपीएल के इस सीजन को देश से बाहर कराने का फैसला लिया गया.
वैसे तो IPL में लगभग सभी प्रमुख देशों के खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते है, लेकिन पाकिस्तान टीम इसमें हिस्सा नहीं ले पाती. मुंबई हमलों के बाद से ही पाकिस्तान के आईपीएल खेलने पर बैन लगा हुआ है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसे कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं जो आईपीएल खेल चुके हैं? जी हां, आईपीएल का पहले सीजन में जो साल 2008 में हुआ था, उस दौरान कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आए थे. आइए आपको उन सभी 11 पाकिस्तानी खिलाड़ियों जो आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं…
शोएब मलिक
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक आईपीएल खेल चुके हैं. वो दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में शामिल थे. मलिक ने आईपएल के सिर्फ 7 ही मैच खेले हैं और इनमें वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. इन मैच में शोएब ने केवल 52 ही बनाए हैं और गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए हैं.
शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी आईपीएल के पहले सीजन में डेक्कन चार्जस का हिस्सा थे. उन्होनें आईपीएल में 10 मैच खेलते हुए 81 रन बनाए और 9 विकेट चटके हैं. इस दौरान अफरीदी विवादों में भी रहे थे, जब उन्होनें अपनी टीम के कप्तान वीवीएस लक्ष्मण की कप्तानी पर ही सवाल खड़े कर दिए थे.
शोएब अख्तर
पाकिस्तानी टीम के रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से आईपीएल खेल चुके हैं. अपने पहले आईपीएल मैच में अख्तर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था. उन्होनें दिल्ली की टीम के चार बड़े विकेट चटकाए थे. शोएब अख्तर IPL में केवल तीन ही मैच खेल पाएं है, जिसमें उन्होनें 5 विकेट लिए. IPL डेब्यू के दौरान ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उन पर एक विवाद की वजह से पांच साल का बैन भी लगा दिया था.
सलमान बट
पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट भी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल रह चुके हैं. केकेआर टीम की तरफ से सलमान 7 मैच का हिस्सा रहे, जिसमें उन्होंने 193 रन बनाए.
मोहम्मद आसिफ
पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने दिल्ली की टीम से आईपीएल मैच खेले हैं. आसिफ ने आईपीएल के कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होनें 8 विकेट लिए. वो आईपीएल के दौरान डोपिंग के दोषी पाए गए थे, जिसके बाद PCB ने उन पर एक साल का बैन लगा दिया था.
उमर गुल
तेज गेंदबाज उमर गुल भी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की तरफ से आईपीएल का हिस्सा बन चुके हैं. उस दौरान वो दुनिया के नंबर-1 टी-20 गेंदबाज थे. लगातार चोटों की वजह से उमर केवल 6 ही आईपीएल के मैच खेल पाए, लेकिन इस दौरान भी उन्होनें अच्छा प्रदर्शन किया. उमर ने 6 मैच में 12 विकेट लिए और 39 रन बना ए थे. गुल ने अपना आखिरी मैच पंजाब की टीम के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होनें 4 विकेट लेने के साथ 24 रन बनाकर अपनी टीम को जिताया.
मोहम्मद हफीज
पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद हफीज भी केकेआर टीम से आईपीएल खेले हैं. आईपीएल में हफीज ने 64 रन बनाए और 2 विकेट चटकाए.
यूनुस खान
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाजों में से एक यूनुस खान ने भी आईपीएल में खेला है. वो राजस्थान रॉयल्स टीम से इस टूर्नामेंट का हिस्सा बने. हालांकि यूनुस को सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला, जो रॉजस्थान रॉयलस का आखिरी लीग मैच था. इसमें उन्होनें केवल 2 ही रन बनाए थे.
मिस्बाह उल हक
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम से पाकिस्तान के खिलाड़ी मिस्बाह उल हक आईपीएल खेल चुके हैं. वो साल 2007 में हुए टी-20 विश्व कप में अपनी टीम पाकिस्तान को खिताबी जीत के काफी करीब ले आए थे. हालांकि मिस्बाह का आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा. 8 मैच में खेलते हुए उन्होनें 117 रन बनाए थे.
कामरान अकमल
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने राजस्थान रॉयलस टीम से आईपीएल खेला है. कामरान को टीम में सिर्फ तब ही खेलने का मौका मिला जब कोई इंटरनेशनल खिलाड़ी चोटिल हुआ. अकमल आईपीएल के 6 मैच का हिस्सा रहे हैं. इस दौरान उन्होनें 128 रन बनाए जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल हैं.
सोहेल तनवीर
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज सोहेल तनवीर को राजस्थान रॉयलस टीम से आईपीएल खेलने का मौका मिला. उन्होनें राजस्थान की टीम को खिताब जीताने में बड़ी भूमिका निभाई. तनवीर ने IPL के 11 मैचों में सबसे अधिक 22 विकेट झटके और साथ ही आईपीएल में पर्पल कैप भी अपने नाम की.