भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी शिखर धवन के नेतृत्व में खिलाड़ियों की फौज श्रीलंका पहुंच चुकी है, जहां टीम का प्रैक्टिस सेशन भी शुरु हो गया है। दोनों देशों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है।
भारतीय टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी जगह मिली है। कई ऐसे खिलाड़ियों को भी टीम में चुना गया है जो लंबे वक्त से टीम से बाहर चल रहे थे या अपनी खराब फॉर्म को लेकर आलोचकों के निशाने पर थे।
श्रीलंका दौरे के लिए पृथ्वी शॉ को भी टीम में जगह मिली है। आस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन को लेकर वह आलोचकों के निशाने पर थे। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ ने पृथ्वी शॉ को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिसके बाद से सनसनी मच गई है।
जानें शॉ को लेकर क्या बोले पूर्व खिलाड़ी?
पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंशुमान गायकवाड़ ने कहा, ‘श्रीलंका दौरा पृथ्वी शॉ के लिए काफी अहम होगा। जैसे ही वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आए तो ऐसा लगा ये खिलाड़ी टिकेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। ये शायद उनके अति विश्वास या फिर घमंड के कारण हुआ है।‘
उन्होंने कहा, ‘यही सारी चीजें हैं जो किसी भी खिलाड़ी के पतन का कारण बन जाती हैं। खिलाड़ी को हमेशा जमीन से जुड़ कर रहना चाहिए। जब आप युवा होते हैं तो ऐसा होता है, लेकिन अब लगता है कि उन्हें सबक मिल गया होगा। कभी-कभी हम दूसरों से सबक लेते हैं और कभी अपने अनुभव से सीखते हैं।‘
शॉ ने डेब्यू टेस्ट में ठोका था शतक
अंशुमान गायकवाड़ का मानना है कि पृथ्वी शॉ अब सीखने में लगे हैं और जल्द ही उन्हें अनुभव हो जाएगा। बताते चले कि पृथ्वी शॉ ने भारतीय क्रिकेट में काफी बेहतरीन डेब्यू किया था। 18 साल की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में उन्होंने 134 रनों की पारी खेली थी। जिसमें भारतीय टीम को जीत मिली थी। लेकिन पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन खराब रहा, जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था।