इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाफ आज से वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है। टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को पहली बार टीम की कमान दी गई है। इंग्लैंड की नई टीम में 9 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं यानि कि वह पहली बार इंग्लैंड के लिए खेल रहे हैं। दरअसल, इंग्लैंड के दौरे पर गई श्रीलंकाई टीम को वनडे और टी20 सीरीज में करारी हार झेलनी पड़ी।
इस दौरान श्रीलंका और इंग्लैंड टीम के कई खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद बाकी के टीम मेंबर्स को आइसोलेट कर दिया गया है। ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने शीर्ष खिलाड़ियों को आइसोलेट किए जाने के बाद आनन-फानन में टीम बनाई है, जिसकी कप्तानी बेन स्टोक्स को सौंपी गई है।
बेन स्टोक्स ने नए खिलाड़ियों में भरा जोश
बेन स्टोक्स को खुद भी भरोसा नहीं था कि उन्हें टीम में बुलाया जाएगा और कप्तानी सौंप दी जाएगी। स्टोक्स ने कहा, ‘मैंने खुद से एक चीज कही कि टीम को यह बताना होगा कि यह टीम बहुत ही जल्दबाजी में तैयार की गई है और भले ही इंग्लैंड टीम की टीशर्ट पर कुछ भी नाम लिखा हो लेकिन हम मैदान पर नंबर एक टीम के तौर पर ही उतरेंगे। आप जिस टीम का हिस्सा हो, उससे यह कहना काफी रोमांचित कर देता है, भले ही इसमें आप एक अनुभवी खिलाड़ी हो, युवा खिलाड़ी हो या फिर टीम में पहली बार शामिल हुए हो।‘
उन्होंने कहा, ‘इस तरह की परिस्थितियां हालांकि सामान्य नहीं हैं। आपको अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है और मुस्कुराते हुए अपना काम कीजिए और टीम में जितना ज्यादा लुत्फ उठा सकते हो उठाइए।‘
बेन स्टोक्स ने आगे कहा, ‘काउंटी क्रिकेट होता ही इसलिए है कि आपको इंग्लैंड टीम की ओर से बुलावा आ सके। हालांकि आमतौर पर दो दिन में 16 नए खिलाड़ियों की टीम नहीं चुनी जाती है। जो खिलाड़ी टीम में आए हैं उन्होंने काउंटी क्रिकेट में अपना नाम बनाया है और वे यहां तक आने के हकदार थे।‘
शीर्ष टीम में नहीं हुआ था स्टोक्स को सेलेक्शन
बताते चले कि बेन स्टोक्स उंगली की सर्जरी के बाद काउंटी क्रिकेट में खेल रहे थे। पाकिस्तान के खिलाफ शीर्ष टीम में उनका सेलेक्शन नहीं था। लेकिन टीम में कोविड-19 के मामले मिलने के बाद स्टोक्स को वापस बुला लिया गया। उन्होंने टीम में खुद को चुने जाने पर कहा, ‘मुझे इस कॉल का इंतजार नहीं था। कोच क्रिस सिल्वरहुड ने मुझसे सीधे पूछा कि क्या मैं आ सकता हूं? कॉल के बाद मेरी बीवी ने मुझे एक आर्टिकल का स्क्रीनशॉट भेजा जिसमें लिखा था, ‘इंग्लैंड बेन स्टोक्स को बुलाने की जल्दबाजी नहीं करेगा’ यह ऐसी स्थिति का उदाहरण था कि अगर तुम हंसे नहीं तो रोओगे।‘
ENG VS PAK ODI Schedule 2021
8 जुलाई 2021- पहला वनडे
10 जुलाई 2021- दूसरा वनडे
13 जुलाई 2021- तीसरा वनडे
ENG VS PAK T20 Series
16 जुलाई 2021- पहला टी20
18 जुलाई 2021- दूसरा टी20
20 जुलाई 2021- तीसरा टी20
9 अनकैप्ड खिलाड़ियों से सजी इंग्लैंड की टीम:
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक बेल, डेनी ब्रिग्स, ब्राइडन कार्स, जैक क्रॉले, बेन डकेट, लुईस जॉर्ज, टॉम हेल्म, विल जैक्स, डैन लॉरेंस, डेविड मलान, साकिब महमूद, क्रेग ओवर्टन, मैट पार्किनसन, डेविड पेन, फिल सॉल्ट, जॉन सिम्पसन और जेम्स विंसी।