पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्ते किसी से छिपे नहीं। दोनों देशों में अक्सर ही दुश्मनी देखने को मिलती रहती है। जब ये दोनों टीमें एक साथ क्रिकेट के मैदान पर उतरती हैं, तो भी माहौल कुछ ऐसा ही होता है। दोनों देशों के खराब रिश्तों के चलते भारत और पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती। केवल वर्ल्ड कप या एशिया कप जैसे टूर्नामेंट के दौरान ही आमना सामना होता है, जिसके चलते फैंस मैच को लेकर काफी एक्साइटेड रहते हैं।
महामुकाबले का आ गया दिन
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच एक बड़ा मुकाबला 24 अक्टूबर यानी आज खेला जाना है, जिसका इंतेजार क्रिकेट के फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। वैसे तो वर्ल्ड कप में पाकिस्तान भारत के आगे दूर दूर तक नहीं टिकता, क्योंकि आज तक वो हराने में कामयाब नहीं हो पाया। लेकिन इस बार फॉर्म को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि दोनों टीमों में टक्कर कांटे की होने वाली है।
दुबई के मैदान पर भारत का रिकॉर्ड शानदार
लेकिन भारत और पाक के बीच दुबई में जहां मैच होने वाला है, उस मैदान के आंकड़ें पर गौर करें, तो कहानी कुछ अलग ही दिखती है। दुबई के स्टेडियम में भारत का आकंड़ा काफी ज्यादा अच्छा हैं। यहां अब तक एक भी टीम इंडिया नहीं हारी।
भारतीय टीम इस मैदान पर अब तक 6 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें से 5 में वो जीत दर्ज करने में कामयाब हुई, जबकि एक मैच टाई रहा। इसमें से दो पाकिस्तान के साथ हुए मुकाबले भी शामिल है और ये दोनों ही मैच भारत ने जीते। इस दौरान 5 में से चार मैच टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए यानी चेस करते हुए जीते, जबकि एक मैच पहले बैटिंग करते हुए जीता।
तो पाक के लिए खड़ी होगीं मुश्किलें?
कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि दुबई के स्टेडियम में भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। ये आकंड़े पाकिस्तान को जरूर परेशानी में डाल सकते हैं। वैसे भी वर्ल्ड कप में भारत के आगे पाकिस्तान का रिकॉर्ड बेहद ही खराब है। 5 बार टीम इंडिया के साथ आमना सामना टी-20 वर्ल्ड कप में हो चुका है, जिसमें पांचों में ही पाक हारा। ऐसे में अब छठीं बार दोनों टीमें मैदान में एक साथ उतरेगीं तो क्या होगा? क्या पाकिस्तान का हार का सिलसिला यूं ही बरकरार रहेगा? या इस बार कुछ अलग कमाल होगा? ये तो कुछ घंटों में साफ हो ही जायेगा। शाम साढ़े 7 बजे ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।