भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड में ही इंग्लैंड के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। दोनों के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पहला मैच ड्रॉ हो चुका है। दूसरी ओर भारतीय टीम भी काफी पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुकी है और अब अभ्यास भी शुरु कर दिया है।
इंग्लैंड में होने वाले इस मैच में न सिर्फ टेस्ट क्रिकेट के वर्ल्ड कप का खिताब दांव पर होगा, बल्कि भारतीय टीम के सामने आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने बेहद घटिया रिकॉर्ड को सुधारने की भी चुनौती होगी।
न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी
दरअसल, पिछले 20 सालों में बड़े टूर्नामेंटों में भारतीय टीम 7 बार न्यूजीलैंड से भिड़ी है। उनमें से न्यूजीलैंड ने 6 बार जीत हासिल की है और भारतीय टीम को सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली है। जो साल 2003 में मिली थी। आईए जानते हैं पिछले 20 सालों में बड़े टूर्नामेंट्स में दोनों टीमों का कैसा रहा है रिकार्ड और कब-कब एक दूसरे को हराने में कामयाब हुई न्यूजीलैंड और भारत की टीम।
आईसीसी टूर्नामेंट में IND VS NZ के रिकार्ड्स
साल 2000 के बाद आईसीसी के टूर्नामेंट में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहली टक्कर आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी 2000 के फाइनल में हुई थी। जिसमें न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 4 विकेट से हराया था। इस टूर्नामेंट को अब चैंपियंस लीग के नाम से जाना जाता है।
इसके बाद आईसीसी के टूर्नामेंट में दोनों देशों की टक्कर साल 2003 में हुई। आईसीसी वर्ल्ड कप 2003 में भारत ने न्यूजीलैंड को मात दी थी। तब भारतीय टीम ने न्यीजीलैंड को 146 रनों पर समेट दिया था।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2007 में न्यूजीलैंड ने भारत को करारी शिकस्त दी थी। उस समय सिर्फ न्यूजीलैंड की टीम ही भारतीय टीम को हरा पाने में कामयाब रही थी। भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पहली बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था।
इसके बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2016 में दोनों टीमें भिड़ी। नागपुर में हुए उस मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 126 रनों पर रोक दिया लेकिन जवाब में टीम 79 रनों पर ढ़ेर हो गई और मैच गंवा दिया।
न्यूजीलैंड ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भी भारत को मात दे दी थी। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को सिर्फ 239 रनों पर रोक दिया लेकिन टीम को 18 रनों से यह मैच गंवाना पड़ा।