टीम इंडिया इस वक्त साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच अभी टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज यानी 11 जनवरी से ही केपटाउन में खेला जा रहा है। इसके बाद भारत और साउथ अफ्रीका की टीम वनडे सीरीज में भी आपस में भिड़ती हुई नजर आएगी।
लेकिन इस सीरीज से पहले टीम इंडिया से एक परेशान करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, सीरीज से पहले भारतीय टीम का एक खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गया। ये खिलाड़ी कोई और नहीं वॉशिंगटन सुंदर हैं। वॉशिंगटन सुंदर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
सुंदर चोट के चलते टीम से बाहर थे और अब वो 19 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से वापसी की तैयारी में थे। लेकिन इससे पहले ही उन्हें बड़ा झटका लग गया और वो कोरोना से संक्रमित हो गए। जिसके बाद सुंदर का 19 जनवरी का मुकाबला खेलना मुश्किल लग रहा है। बता दें कि सुंदर को वनडे सीरीज के लिए केपटाउन रवाना होना था, लेकिन अभी ये तय नहीं है कि वह केपटाउन के लिए रवाना हो पाएंगे या नहीं।
चोट की वजह से सुंदर 10 महीनों से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पा रहे। सुंदर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच मार्च 2021 में खेला था। इस वनडे सीरीज से वो वापसी करने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन अब इस सीरीज का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं इस पर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता।
बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी, जिसका पहला मैच 19 जनवरी को पार्ल में होगा। दूसरा मुकाबला 21 जनवरी और तीसरा 23 जनवरी को खेला जाएगा। अभी दोनों के बीच टेस्ट सीरीज चल रही, जो एक-एक से बराबर है।