अगर हम ये कहें कि क्रिकेट के फैंस के दिन इन दिनों बहुत अच्छे चल रहे हैं, तो गलत नहीं होगा। क्योंकि आईपीएल अभी खत्म भी नहीं हुआ कि इस बीच टी-20 वर्ल्ड कप भी काफी नजदीक आ गया। जहां आईपीएल में भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस बंट जाते हैं, वहीं वर्ल्ड कप सबको एक देगा और हर कोई बस टीम इंडिया को ही सपोर्ट करेगा।
BCCI ने लॉन्च की नई जर्सी
17 अक्टूबर से T20 वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है, जिसके लिए हर कोई काफी उत्साहित है। अब इस बीच फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की नई जर्सी भी जारी हो गई। BCCI ने अब से कुछ देर पहले टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च की। इस जर्सी में ही टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के मैदान में उतरने वाली है।
BCCI ने टीम इंडिया की नई जर्सी के साथ एक फोटो अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर कीं। इस तस्वीर में टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ उपकप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह नजर आ रहे हैं। BCCI ने नई जर्सी को लॉन्च करते हुए कहा- ‘पेश है बिलियन चीयर्स जर्सी। जर्सी का पैटर्न फैंस के बीलियन चीजर्स से प्रेरित है।’
जानिए नई जर्सी पुरानी से कितनी अलग?
नई जर्सी से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में जिक्र करें तो ये पहली वाली से कुछ अलग है। पहले जिस जर्सी में टीम इंडिया नजर आ रही थी, वो गहरे नीले रंग की थीं। इस जर्सी का भी वही रंग है, लेकिन डिजाइन में फर्क है। इसके बीच में हल्के नीले रंग की पट्टी भी दी गई है। पिछली वाली जर्सी में कंधे पर तिरंगा बनाया गया था, लेकिन इसमें ऐसा कोई डिजाइन नहीं।
BCCI unveils Team India’s new jersey ahead of ICC T20 World Cup 2021.#BillionCheersIndiaJersey #T20WorldCup #BBCI #TeamIndia #WorldCup #IPL #ViratKohli #MPLSports@imVkohli @ImRo45 @BCCI @MPL_Sport @ICC @cricketworldcup pic.twitter.com/W8642NC0y4
— Nedrick News (@nedricknews) October 13, 2021
वहीं MVL स्पोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब फैंस की भावनाओं को जर्सी पर दिखाने की कोशिश की गई। जर्सी पर जो विशिष्ट ‘ध्वनि तरंग’ का पैटर्न है, वो इसे दर्शाता है। इस पर गाढ़े नीले रंग के दो ‘शेड’ हैं।
24 अक्टूबर से मैदान में उतरेगी भारतीय टीम
बात अब टी-20 वर्ल्ड कप की करें तो भारत इसमें पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को खेलने जा रही है। ये मैच भारत और पाकिस्तान के बीच, जिसको लेकर एक्साइटमेंट एक अलग ही लेवल पर रहती है। फिर भारतीय टीम न्यूजीलैंड से 31 अक्टूबर को भिड़ेगी। ये दोनों ही मैच दुबई में खेले जाएंगे।
इसके अलावा बाकी मैच की बात करें, तो 3 नवंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 5 नवंबर और फिर 8 नवंबर को टीम अपना आखिरी मैच ग्रुप मैच खेलेगी। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम ग्रुप-2 का हिस्सा है।
टी20 वर्ल्ड कप 2021 का पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को होगा, जबकि दूसरा 11 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं 14 नवंबर को इसका फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। भारतीय टीम ने साल 2007 T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था। अब फैंस ये चाहेंगे कि विराट की कप्तानी में टीम ये वनवास खत्म करें और एक बार फिर चैंपियन बनें।