भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रा हुआ। सीरीज फिलहाल एक-एक से बराबर है। सिडनी में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने कंगारुओं के जीतने के इरादे पर पानी फेर दिया और मैच को ड्रा कराया। लेकिन इस शानदार प्रदर्शन के बाद ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले मैच से पहले कई समस्याएं आ गई है।
पहले ही बाहर हो चुके हैं ये खिलाड़ी
दरअसल, टीम इंडिया के एक के बाद एक खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं, जिसकी वजह से प्लेइंग 11 में किस खिलाड़ी को लिया जाए, इसकी परेशानी हो रही है। इस टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया के 9 खिलाड़ी चोटिल हुए हैं, जिसमें से मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, हनुमा विहारी सीरीज से बाहर हो गए।
बुमराह के मैच खेलने पर सस्पेंस
वहीं खबरें ये भी सामने आ रही हैं कि टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान बुमराह पेट में खिंचाव की वजह से चौथे टेस्ट से बाहर बताए जा रहे हैं। उनको ये खिंचाव सिडनी टेस्ट के दौरान आया। बताया जा रहा है कि भारतीय टीम प्रबंधन इंग्लैंड के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज को देखते हुए उनकी चोट बढ़ने का जोखिम नहीं उठाना चाहती।
ये खिलाड़ी हैं चोटिल
सिर्फ इतना ही नहीं कई खिलाड़ी चोट का सामना कर रहे हैं, जिसमें आर अश्विन, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और ऋषभ पंत का नाम शामिल हैं। सिडनी टेस्ट की पहली पारी में पंत चोटिल हुए थे, लेकिन इसके बावजूद वो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे। पंत ने इस दौरान 97 रनों की शानदार पारी भी खेली।
वहीं तीसरे टेस्ट में अश्विन का प्रदर्शन भी शानदार रहा। हनुमा विहारी के साथ मिलकर अश्विन ने टेस्ट को ड्रा कराने में बड़ी भूमिका निभाई। मैच के पांचवें दिन तीन घंटों तक बल्लेबाजी करने के चलते अश्विन की पीठ की जकड़न की समस्या बढ़ गई।
इस सब समस्याओं के बीच आखिरी टेस्ट मैच में किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतरेगी, ये बड़ा सवाल बना हुआ है। संभावना है कि बुमराह के चोटिल होने के चलते मोहम्मद सिराज गेंदबाजी की अनुवाई कर सकते हैं। इस दौरान नवदीप सैनी, शॉर्दुल ठाकुर और टी नटराजन को मौका मिलने की संभावनाएं हैं।
वहीं आखिरी टेस्ट मैच में हनुमा विहारी की जगह पर मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल करने की संभावना थी। लेकिन उनको भी नेट पर बल्लेबाजी करते हुए हाथ में चोट लग गई और हेयरलाइन फ्रेक्चर हो सकता है। इसके अलावा केएल राहुल को सिडनी टेस्ट से पहले ही कलाई में चोट लगी हुई है। राहुल प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए थे। ऐसे में ऋद्धिमान साहा के आखिरी टेस्ट में शामिल होने की पूरी संभावनाएं है।
गौरतलब है कि सीरीज एक-एक से बराबर है। ऐसे में ये टेस्ट मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए इस मैच में जीत जरूरी है। 15 जनवरी से आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। देखना होगा कि टीम इंडिया किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरती है।