क्रिकेट का त्योहार यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 26 मार्च शनिवार से IPL 2022 का आगाज होने जा रहा है, जिसको लेकर फैंस से लेकर क्रिकेट जगत के तमाम लोग काफी एक्साइटेड हैं। IPL का ये सीजन कई मायनों में काफी खास होने वाला है। 8 की जगह इस बार 10 टीमों में इस बार आईपीएल 15 की ट्रॉफी के लिए जंग छिड़ती हुई दिखाई देगी।
इस बीच BCCI की तरफ से आईपीएल के फैंस को एक और बड़ी सौगात दी गई। क्रिकेट के मुकाबलों में दर्शकों के उतना मजा नहीं आता। जब फैंस अपनी अपनी टीम को स्टेडियम में जाकर सपोर्ट करते हैं। उनके लिए चीयर करते हैं। तो इससे मैच का मजा और ज्यादा बढ़ जाता है। लेकिन कोरोना महामारी के दस्तक देने के बाद आईपीएल के मुकाबले बिना दर्शकों के ही हो रहे थे।
हालांकि अब BCCI ने फैंस को खुश करते हुए स्टेडियम के दरवाजे दर्शकों के लिए एक बार फिर से खोल दिए हैं। फैंस इस बार स्टेडियम से मुकाबलों का मजा उठा सकेंगे। दर्शक स्टेडियम में जाकर अपनी टीमों को सपोर्ट कर सकेंगे। हालांकि स्टेडियम की कुल क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शकों को ही एंट्री दी जाएगी। IPL मैचों के लिए आज से टिकट की ब्रिकी भी शुरू हो गई। फैंस ऑनलाइन टिकट बुक करा सकेंगे।
23 मार्च दोपहर 12 बजे से आधिकारिक वेबसाइट पर टिकट खरीद सकते हैं। टिकट खरीदने के लिए आपको आईपीएल की आधिकारिक बेवसाइट www.iplt20.com या फिर www.BookMyShow.com पर जाना होगा। यहां से आपको टिकट मिल जाएंगे।
बात टिकट के प्राइज की करें तो Book my show वेबसाइट के मुताबिक 26 मार्च होने वाले पहले लीग मुकाबले CSK vs KKR के लिए चार तरह की टिकट उपलब्ध हैं। जिसकी कीमत 2500 से शुरू होती है और 4000 रुपये तक जाती है। ये मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। बात अगर दूसरे स्टेडियम की करें तो आईपीएल मैचों की टिकट की ब्रिकी 800 रुपये से शुरू हो रही है और 4000 रुपये तक में टिकट उपलब्ध है।
बता दें कि इस बार आईपीएल के लीग मुकाबले सिर्फ महाराष्ट्र में ही खेले जाएंगे। मुंबई और पुणे के स्टेडियम में सारे लीग मुकाबले होंगे। 20-20 मैच वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे जबकि 15-15 मैच ब्रेबोर्न और पुणे के एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में होंगे। IPL 15 में 2 नई टीमें जुड़ने के बाद टीमों को दो ग्रुप्स में बांटा गया है। हर टीम 5 टीमों से दो लीग मैच खेलेगी, जबकि बाकी चार टीमों के खिलाफ एक मुकाबला खेलेगी।