ICC T20 का वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी हो गया है। इस टूर्नामेंट में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। ये मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। भारत को टूर्नामेंट में सुपर 12 में रखा गया है, जिसमें पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश है।
ICC टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी और ये टूर्नामेंट 13 नवंबर तक चलेगा। 16 अक्टूबर से चार टीम श्रीलंका, वेस्टइंडीज, नामिबिया और स्कॉटलैंड की टीमें 16 अक्तूबर से शुरू हो रहे पहले चरण में क्वालिफाई करने के लिए आपस में भिड़ेंगी। इनमें जो भी टीम सिलेक्ट होगी, वो दो टीमों सुपर 12 में खेलेगीं।
टूर्नामेंट में टीम इंडिया को कुल 5 मुकाबले खेलने है। पहला मैच 23 अक्टूबर को होगा, जिसमें भारत पाकिस्तान आमने सामने होगी। इसके बाद दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ग्रुप एक की रनर अप के साथ भिड़ेगीं। वहीं टीम इंडिया का तीसरा मैच 30 अक्टूबर को होगा, जिसमें उसे साउथ अफ्रीका की टीम से भिड़ना होगा। फिर चौथे मुकाबला 2 नवंबर को बांग्लादेश के साथ और पांचवा मैच 6 नवंबर ग्रुप बी की विनर टीम के साथ खेलना होगा।
इस बार का वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। सात जगहों पर टी20 वर्ल्ड कप के मैचों के मैच खेंले जाएंगे- एडिलेड, ब्रिस्बेन, जिलॉन्ग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में होगा। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले 9 और 10 नवंबर को है। ये मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंडल और एडिलेड ओवल में होंगे। वहीं वर्ल्ड कप का फाइनल 13 नवंबर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा।
भारतीय टीम का जिम्मा इस बार रोहित शर्मा के कंधों पर होगा। वो टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे। विराट कोहली तीनों फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ चुके हैं। भारत ने अब तक एक ही बार सिर्फ 2007 में वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था।
वहीं पिछले टी-20 में टीम इंडिया क्वालिफाई करने में कामयाब नहीं हुई थीं। अपने शुरुआती दो मैचों में पाकिस्तान (10 विकेट से) और न्यूजीलैंड (8 विकेट से) से हार का सामना करना पड़ा, जिसके चलते टीम इंडिया को ग्रुप चरणों में बाहर होना पड़ा था।