वेस्टइंडीज को टी-20 और वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद अब टीम इंडिया का अगला शिकार श्रीलंका है। भारत और श्रीलंका के बीच कल यानी 24 फरवरी से सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। दोनों टीमें पहले टी-20 में आमने सामने होगीं। इसके बाद भारत-श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच भी खेले जाएंगे।
दो खिलाड़ी चोटिल होने के चलते बाहर
हालांकि इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही अब टीम इंडिया को एक साथ कई तगड़े झटके लगे हैं। दरअसल, वेस्टइंडीज सीरीज में अहम भूमिका निभाने वाले दो स्टार खिलाड़ी इस सीरीज से बाहर हो गए। सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर भारत बनाम श्रीलंका सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।
दरअसल, सूर्यकुमार सीरीज के लिए अनफिट बताए जा रहे हैं। उनके हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर है। सूर्यकुमार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए आखिरी टी-20 मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार का प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी जीता था।
वहीं दीपक चाहर भी चोटिल होने के चलते ही सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। तीसरे टी-20 में चाहर को बॉलिंग के लिए रनअप लेते समय दाईं जांघ में खिंचाव हुआ था। जिसके चलते वो अपने कोटे के 4 ओवर तक नहीं डाल पाए थे। बताया जा रहा है कि दीपक को मैदान में वापसी करने में 5-6 हफ्ते लग सकते हैं। ऐसे में अब वो सीधा आईपीएल में ही वापसी करते नजर आ सकते हैं। वैसे श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसंरगा भी कोरोना पॉजिटिव होने के चलते पूरी सीरीज से बाहर हैं।
कोहली-पंत भी नहीं खेल रहे टी-20 सीरीज
सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर के अलावा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। BCCI की तरफ से इन दोनों ही खिलाड़ियों को ब्रेक दिया गया है।
सूर्यकुमार और दीपक की जगह किन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाएगा, इसकी BCCI ने कोई जानकारी नहीं दी। सूर्यकुमार की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की बैटिंग पर असर पड़ सकता हैं। उनकी जगह वेकटेंश अय्यर नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। वहीं प्लेइंग 11 में दीपक हुड्डा और संजू सैमसन को मौका मिलने की संभावना है।
वहीं दीपक चाहर के बाहर होने से भारतीय तेज आक्रामण पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। बुमराह ब्रेक के बाद वापसी कर चुके हैं। इसके अलावा टीम के पास भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल मौजूद हैं।
भारत बनाम श्रीलंका टी-20 सीरीज
पहला टी-20: 23 फरवरी
दूसरा टी-20: 26 फरवरी
तीसरा टी-20: 27 फरवरी
भारत बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट: 4-8 मार्च
दूसरा टेस्ट: 12-16 मार्च