टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए। सोशल मीडिया पर उनके बयान को लेकर काफी बवाल मच गया है। दरअसल, रैना ने कमेंट्री के दौरान अपनी जाति बताई, जो उन्हें भारी पड़ गया। उनके ‘मैं एक ब्राह्मण हूं’ वाले बयान को लेकर बवाल खड़ा हो गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसके लिए उन्हें जमकर ट्रोल किया। हालांकि हंगामा बढ़ने के बाद कुछ लोग उनके समर्थन में भी खड़े नजर आए।
क्या कहा था सुरेश रैना ने?
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि सुरेश रैना को हाल ही में तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में कॉमेंट्री के लिए बुलाया गया था। सोमवार को हुए मैच के दौरान रैना के साथी कमेंटेटर ने उनसे पूछा कि उन्होंने किस भारतीय संस्कृति को अपनाया?
जिसके जवाब में सुरेश रैना ने कहा कि ब्राह्मण होने की वजह से वो चेन्नई की संस्कृति को आसानी से अपनाने में कामयाब हुए। अपने जवाब में उन्होंने कहा- “मैं एक ब्राह्मण हूं। 2004 से मैं चेन्नई के साथ खेल रहा हूं। यहां की संस्कृति मुझे काफी पसंद है। अपनी टीम के साथियों से बहुत प्यार है। अनिरुद्ध श्रीकांत, एस बद्रीनाथ, लक्ष्मीपति बालाजी मैं इन सबके साथ खेला हूं। यहां हमें कुछ चीजें सीखी हैं। टीम मैनेजमेंट का साथ मिला। चेन्नई की संस्कृति से मुझे प्यार है। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मैं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम में रहा। उम्मीद करता हूं कि अभी आगे और मैच खेलूंगा।’
लोगों ने ट्रोल क्यों किया?
इस दौरान रैना का खुद को ब्राह्मण बताना, शायद कुछ लोगों को रास नहीं आया। जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया पर रैना की जमकर आलोचना करने लगे। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘सुरेश रैना आपको शर्म आनी चाहिए। ऐसा लगता है कि आपने कभी चेन्नई की वास्तविक संस्कृति का अनुभव नहीं किया, जबकि आप चेन्नई टीम के लिए सालों से खेल रहे हैं।’
@ImRaina you should be ashamed yourself.
It seems that you have never experienced real Chennai culture though you have been playing many years for Chennai team. https://t.co/ZICLRr0ZLh
— Suresh (@suresh010690) July 19, 2021
रैना के सपोर्ट में भी उतर आए लोग
इसके अलावा भी कई बातें लोगों ने ट्रोल करते हुए बोलीं। इस पर हंगामा मचने के बाद कई लोग सुरेश रैना के समर्थन में उतर आए और #मैं_भी_ब्राह्मण ट्रेंड करने लगे। लोग कहने लगे कि अगर सुरेश रैना ब्राह्मण हैं और उन्हें इस पर गर्व है, तो इसमें क्या?
मामले पर सुरेश रैना को पूर्व भारतीय विकेटकीपर कीर्ति आजाद का भी साथ मिला है। उन्होंने रैना के सपोर्ट में जवाब देते हुए कहा कि मैं भी बाह्मण, कैसी आपत्ति भाई?
इस वक्त सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोग रैना के समर्थन में उतर आए है। एक यूजर ने कहा- ‘हर किसी को उस पर गर्व होना चाहिए, जो वो है..चाहे वो OBC हो, SC/ST या फिर तमिल। और यही सुरेश रैना भी कर रहे हैं और मुझे नहीं लगता कि इससे किसी जाति या धर्म को ठेंस पहुंचाने के लिए था। तो आप जो है, उस पर गर्व करें। मैं इसमें रैना के साथ खड़ा हूं। मुझे ब्राह्मण होने पर गर्व है।’
Everyone whether he/she is an OBC or SC/ST or Tamil must be proud of what they are.
That is what Suresh Raina doing and I don’t think it’s hurt to emotions of any caste and religion.
Be proud of what we are.
I firmly stand with Raina.
I am proud of being brahmin#मैं_भी_ब्राह्मण pic.twitter.com/HwY8Ay2ZeP— Amit. (@Its_Mahi_7) July 21, 2021
वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- ‘सुरेश रैना ने किसी कास्ट को गाली नहीं दी। उन्होंने बस ये कहा कि मैं ब्राह्मण हूं और चेन्नई के क्लचर पर अपना अनुभव साझा किया। किसी को रैना को बुरा भला नहीं कहना चाहिए, क्योंकि वो एक ब्राह्मण हैं।’
#मैं_भी_ब्राह्मण Suresh Raina didn’t abuse any caste, He just said, I am brahmin and shared his experience of Chennai culture , no one should abuse raina, for being a brahmin pic.twitter.com/5ngmedrOEO
— Funtrovert kid (@Ilovepeace31) July 22, 2021
People who carry caste certificates in their wallets have an issue with Suresh Raina knowing he is a Brahmin.#मैं_भी_ब्राह्मण
— baniye_ka_chora_ (@BaniyeC) July 22, 2021
बता दें कि सुरेश रैना इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। पिछले साल 15 अगस्त को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ ही सुरेश रैना ने भी क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। फिलहाल रैना इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स टीम से खेलते हैं। वो IPL की शुरूआत से ही इस टीम से जुड़े हुए हैं।