SRH VS MI Match Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग के 14 वें सीजन का 31 वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाने वाला है। टूर्नामेंट का 30 वां मुकाबला कोरोना वायरस महामारी के कारण रिशेड्यूल किया गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बोर्ड की ओर से यह फैसला लिया गया।
आज का महामुकाबला दिल्ली में ही खेला जाने वाला है। दोनों ही टीमों की नजर इस मैच पर टिकी हुई है। मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने पिछले मैच में खतरनाक चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी थी। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को इस सीजन में लगातार हार का स्वाद ही चखना पड़ रहा है।
केन विलियमसन के ऊपर होगा अतिरिक्त दबाव
मौजूदा समय में केन विलियमसन की नेतृत्व वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम IPL 2021 के प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है। टीम ने अभी तक 7 मुकाबले खेले हैं जिनमें से उन्हें 1 मुकाबलों में ही जीत मिल पाई है। शेष 6 मुकाबलों में उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है।
मुंबई ने अभी तक इस सीजन में 7 मुकाबले खेले हैं जिनमें से 4 मुकाबलों में जीत और 3 मुकाबलों में टीम को हार मिली है। हैदराबाद के लिए यह सीजन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। टीम के कई खिलाड़ी बेहतर परफॉर्मेंस करने में नाकाम साबित हुए हैं। लगातार मिल रही हार के बाद इस फ्रेंचाइजी ने खतरनाक डेविड वार्नर को कप्तानी से हटा दिया और केन विलियमसन को अपना नया कप्तान बनाया है।
हालांकि विलियमसन के नेतृत्व में भी टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में हार मिली थी। ऐसे में टीम को जीत की ट्रैक पर लाने के लिए केन विलियमसन पर अतिरिक्त दबाव होगा। दूसरी ओर मुंबई इंडियंस का परफॉर्मेंस एवरेज रहा है।
SRH VS MI Head to Head records
मुंबई और हैदराबाद के बीच अभी तक IPL के 17 मुकाबले खेले गए हैं। जिनमें हैदराबाद की टीम को 8 मुकाबलों में जीत मिली है तो वहीं मुंबई इंडियंस की टीम ने 9 मुकाबलों में जीत हासिल की है। हैदराबाद के खिलाफ मुंबई का उच्चतम स्कोर 208 और सबसे न्यूनतम स्कोर 87 रनों का रहा है। वहीं, मुंबई के खिलाफ हैदराबाद का उच्चतम स्कोर 178 और न्यूनतम स्कोर 96 रन रहा है।
SRH VS MI Match Details
Sunrisers Hyderabad VS Mumbai Indians
Venue: Arun Jaitley Stadium, Delhi
Time: 7.30 PM Local
SRH VS MI Possible Playing XI
Sunrisers Hyderabad: डेविड वार्नर, जॉनी बेयरेस्टो, मनीष पांडे, केन विलियमसन, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, केदार जाधव, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा
Mumbai Indians: क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, कीरॉन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जेम्स नीशम, राहुल चाहर, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट