भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत टीम इंडिया के लिए अच्छी नहीं रही। पहले दिन भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली टॉस तो जरूर जीतने में कामयाब हुए, लेकिन ये फैसला भारत के पक्ष में नहीं रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया की पहली पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। पूरी टीम महज 78 रनों में ही सिमटकर रह गई।
रोहित शर्मा (19) और अजिंक्य रहाणे (18) के अलावा कोई तीसरा खिलाड़ी दुहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाया। जहां एक ओर भारतीय टीम के इस शर्मनाक प्रदर्शन की जमकर आलोचना की जा रही है, तो दूसरी तरफ इस बीच सबसे ज्यादा चर्चाएं हो रही हैं कप्तान विराट कोहली की फॉर्म को लेकर।
नहीं खत्म हो रहा विराट के शतक का इंतेजार
विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। जब भी वो मैदान में उतरतें हैं, तो भारतीय क्रिकेट के करोड़ों फैंस उनके बल्ले से एक बड़े स्कोर की उम्मीद करते हैं। विराट कोहली का शतक का इंतेजार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। पिछली 50 पारियों में भारतीय कप्तान एक भी शतक लगाने में कामयाब नहीं हो पाए। पिछली बार कोहली ने सेंचुरी 22 दिसंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच में लगाया था।
खराब फॉर्म नहीं छोड़ रही पीछा
कोहली के करियर का ये बुरा दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में भी विराट केवल 7 ही रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। क्रिकेट के फैंस के बीच इस वक्त विराट कोहली का खराब फॉर्म सबसे ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है। कई लोग उनकी आलोचना करते नजर आ रहे हैं, तो कुछ कोहली के अभी भी सपोर्ट में हैं और उन्हें उम्मीद हैं कि भारतीय कप्तान कमबैक करेंगे।
गावस्कर ने कोहली ये सलाह
विराट कोहली की खराब फॉर्म से सिर्फ उनके फैंस ही नहीं, बल्कि तमाम दिग्गज भी परेशान हैं। इसलिए वो उन्हें तमाम तरह की सलाह देते नजर आ रहे हैं। इस बीच भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर को तुरंत फोन कर उनसे सलाह लेने को कहा है।
सुनील गावस्कर ने तीसरे टेस्ट मैच में कमेंट्री के दौरान कहा- ‘विराट कोहली को फौरन सचिन को फोन मिलाकर कि मुझे क्या करना चाहिए? उनको वो ही करना चाहिए, जो सचिन ने सिडनी टेस्ट के दौरान किया था। कोहली को खुद से कहना होगा कि मैं कवर ड्राइव नहीं लगाऊंगा।’
दरअसल, हेंडिंग्ले टेस्ट के दौरान विराट कोहली स्ट्रेट ड्राइव लगाने की कोशिश के चक्कर में कैच आउट हो गए थे। वो इस दौरान जेम्स एंडरसन का शिकार हो गए। गावस्कर ने आगे ये भी कहा- ‘ये मेरे लिए चिंता की बात है, क्योंकि वो पांचवें, छठे और सातवें स्टंप की गेंदों पर आउट हो रहे हैं। साल 2014 में भी वो ऑफ स्टंप पर आउट हो रहे थे।’
बता दें कि गावस्कर ने कोहली को सचिन से बात करने की सलाह इस वजह से दी, क्योंकि तेंदुलकर ने बिना कवर ड्राइव के शानदार पारी खेली थी। ये बात साल 2003-04 की है, जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेलते हुए सचिन ने 241रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 436 गेंदों का सामना किया और एक भी कवर ड्राइव नहीं लगाई।
कप्तान कोहली को भी कवर ड्राइव खेलना काफी पसंद हैं। वो इसे खेलते भी काफी खूबसूरती से हैं, लेकिन यही कवर ड्राइव इंग्लैंड दौरे के दौरान विराट के लिए मुसीबत की वजह बन रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ विराट लगातार बाहर जाती हुई गेंदों को छेड़कर हुए आउट हो रहे हैं। इंग्लैंड दौरे पर अब तक विराट ने सिर्फ 69 रन ही बनाए हैं। अब तक वो एक भी अर्धशतक इस दौरान लगाने में सफल नहीं हुए।
ऐसा रहा मैच का पहला दिन
बात पहले दिन की मैच की करें तो इंग्लैंड हर मोर्चे पर भारत पर भारी रहा। भारतीय टीम बल्लेबाजी में तो फेल रही है, साथ ही गेंदबाज भी पहले दिन कोई कमाल नहीं दिखा पाए। तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने 120 रन बिना विकेट गंवाए बना लिए। इंग्लैंड ने फिलहाल भारत पर 42 रनों की बढ़त बनाई हुई है।