2023 विश्व कप में जहाँ भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया तो वहीं टीम के एक खिलाडी ने विश्व कप टूर्नामेंट में एक अहम भूमिका निभाई है और इस खिलाडी का नाम मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) हैं. 2023 विश्व कप टूर्नामेंट में दाएं हाथ के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने छह मैचों में 23 विकेट लिए हैं और इस कामयाबी के बाद वो रिकॉर्ड-ब्रेकिंग सात विकेट के साथ वर्ल्ड कप में भारत के लिए बेस्ट बॉलर बन चुके हैं लेकिन शमी के कामयाबी का ये सफर आसन नहीं था. जहाँ उनकी पर्सनल लाइफ बहुत अच्छी नहीं रही तो वहीं उन्होंने प्रोफेशनल लाइफ में बड़ी कामयाबी हासिल की है और इसका विश्व कप टूर्नामेंट के दौरान दुनिया ने देखा है.
Also Read- खेल ICC ODI World Cup की टॉप 10 विक्ट्री, जब बड़े स्कोर के अंतर से जीत गई टीम.
2005 में शुरू हुआ था सफ़र
मोहम्मद शमी का जन्म 3 सितंबर, 1990 को उत्तर प्रदेश के अमरोहा में हुआ था और उनका पूरा नाम मोहम्मद शमी अहमद है। वहीं मोहम्मद शमी का गेंदबाज बनने का सफर बचपन में शुरू हुआ जब शमी ने गेंदबाज बनने की सोची और उनके पिता ने उनका गेंदबाज बनने के सपने को पूरा करने के लिए साल 2005 में शमी का दाखिला मुरादाबाद की एक क्रिकेट एकेडमी में करवा दिया जहां पर शमी को ट्रेन किया और कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने शमी के तेज गेंदबाजी की शानदार प्रदर्शन देखने के बाद उन्हें अंडर-19 ट्रायल्स के लिए ले गए लेकिन वो सेलेक्ट नहीं हो पाए.
कोच की मदद से पहुंचे कोलकाता
वहीँ इसके बाद शमी को उनके कोच ने कोलकाता भेजने का प्रस्ताव उनके पिता को दिया और यहाँ से शमी की नयी ज़िन्दगी शुरू हुई. कोलकाता में शमी ने Dalhousie athletic club से खेलना शुरू किया. इसी दौरान बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी देबब्रत दास ने 75000 का कॉन्ट्रैक्ट ऑफर करते हुए टाउन क्लब से खेलने के लिए साइन कर लिया और इसी क्लब से खेलने के दौरान मोहम्मद शमी का चयन बंगाल अंडर – 22 टीम में भी हो गया जिसके बाद शमी ईडन गार्डन में as a net bowler भी जुड़ गए जहां पर उन्होंने सौरव गांगुली को कई बार अभ्यास करवाया।
वहीं लय बंगाल के लिए खेलते हुए 2010 में असम के खिलाफ अपना डेब्यू किया. इसके बाद साल 2012 –13 रणजी सीजन में भी मोहम्मद शमी ने अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखाया जहां उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए पहली पारी में 36 रन देकर 4 विकेट झटके वहीं दूसरी पारी में 71 रन देकर 6 विकेट लिए साथ ही मध्यप्रदेश के खिलाफ भी अहम विकेट किये और टीम को बेहतरीन सपोर्ट किया.
वहीं घरेलू मैचों में मोहम्मद शमी ने 73 प्रथम श्रेणी मैच खेले जिसमें उन्होंने 278 विकेट 3.26 की इकोनामी रेट से चटकाए. वहीं शमी ने 110 लिस्ट ए मैच खेले जहां उन्होंने 205 विकेट 5.51 इकोनामी रेट से अपने नाम किए। इसी के साथ घरेलू मैचों में इतने जबरदस्त आंकड़े होने के फलस्वरूप शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला और वो साल 2013 था.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में 2013 में की एंट्री
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में मोहम्मद शमी ने साल 2013 में कदम रखा और अशोक डिंडा की अनुपस्थिति में पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय मैच में शमी ने 9 ओवर डाले जहां उन्होंने महज 23 रन देकर एक विकेट भी अपने नाम किया । इसी के साथ मोहम्मद शमी के टेस्ट डेब्यु नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ हुआ वही उनका T20 डेब्यु साल 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ हुआ.
वहीँ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में मोहम्मद शमी ने अभी तक कुल 50 टेस्ट 79 ओडीआई व 12 T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें शमी के विकेट क्रमशाह 180 , 144 व 12 है। टेस्ट में शमी का बेस्ट बोलिंग फिगर 118 रन देकर 9 विकेट का रहा, ओडीआई में 69 रन देकर 5 विकेट का रहा वहीं T20 में शमी का बेस्ट बोलिंग फिगर 38 रन देकर 3 विकेट का रहा.
इसी के साथ मोहम्मद शमी के आईपीएल में 2014 में डेब्यु किया. 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े. इसके बाद शमी 2014 से 2018 तक दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा रहे। और 2019 से ही वह लगातार किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने हुए हैं। वहीँ शमी ने आईपीएल में अभी तक 63 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 60 विकेट 33.5 की औसत से अपने नाम किए हैं.
वर्ल्ड कप 2023 में किया शानदार प्रदर्शन
वहीं वर्ल्ड कप 2023 में शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ आते ही पांच विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बने. अगले मैच में अंग्रेजों के खिलाफ पर चार विकेट लिए साथ ही श्रीलंका के खिलाफ मोहम्मद शमी मात्र 18 रन देकर 5 विकेट लिए और उन्हें फिर प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया. इसी के साथ शमी को सिर्फ नीदरलैंड के खिलाफ भारत के अंतिम लीग मैच में विकेट नहीं मिला लेकिन उसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले में 57 रन पर 7 विकेट लेने के बाद वे वनडे क्रिकेट के इतिहास में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले बॉलर बन गये हैं.
बलात्कार, शोषण और मैच फिक्सिंग के लगे आरोप
जहां मोहम्मद शमी ने प्रोफेशनल लाइफ में काफी मेहनत की और इस मेहनत से उन्हें सफतला भी मिली तो वहीं पर्सनल लाइफ कुछ अच्छी नहीं रही. दरअसल, मोहम्मद शमी पर बलात्कार , शोषण और मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप लगे थे और ये आरोप उनकी गर्लफ्रेंड हसीन जो बाद में उनकी पत्नी बनी उसने लगाए थे.
मोहम्मद शमी ने 6 जून 2014 में अपनी गर्लफ्रेंड हसीन से शादी की और शादी के बाद उनकी एक बेटी भी हुई. वहीं 9 मार्च 2018 के पर उनकी पत्नी बलात्कार , शोषण और मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोपों को लगाकर उन पर केस किया और इस वजह से बीसीसीआई ने भी शमी से कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत जारी रखी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में फिर से शानदार वापसी की.
Also Read- विराट कोहली के 11 रिकॉर्ड्स जो उन्हें ‘क्रिकेट के भगवान’ का दर्जा देते हैं.