इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चौदहवें सीजन को कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते कहर को देखते हुए स्थगित किया जा चुका है। टूर्नामेंट में 29 मुकाबले खेले जा चुके थे लेकिन कई प्लेयर्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सरकार ने इसे तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया। लेकिन आईपीएल के पहले 29 मैचों में भारत के युवा खिलाड़ियों का जलवा रहा।
बैटिंग और बॉलिंग दोनों की डिपार्टमेंट में भारतीयों ने इस बार विदेशियों को पीछे छोड़ दिया। भारत के कई अन कैप्ड प्लेयर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। इसी कड़ी में आज हम आपको कुछ वैसे ही अनकैप्ड स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने इस सीजन में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)
महाराष्ट्र के इस खतरनाक बल्लेबाज ने इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लाजवाब प्रदर्शन किया। पिछले सीजन में भी मौका मिलने पर इन्होंने लगातार तीन अर्धशतक जमा दिए थे और लगातार तीन मैन ऑफ द मैच भी अपने नाम किया था। इस सीजन में शुरुआती मैचों में इनका बल्ला खामोश रहा लेकिन उसके बाद उन्होंने दो बेहतरीन अर्धशतक लगाए। उनके नाम सात मैच में 196 रन रहे। उन्होंने 25 चौके लगाने के साथ ही पांच छक्के भी लगाए।
हर्षल पटेल (Harshel Patel)
विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ट्रेड के जरिए हर्षल पटेल को दिल्ली से लिया था। इस गेंदबाज ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया और 7 मैचों में 17 विकेट चटका डाले। यह आईपीएल 2021 के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। 27 रन देकर पांच विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा। मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने यह शानदार प्रदर्शन किया।
चेतन साकरिया (Chetan Sakariya)
सौराष्ट्र के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी ने इस सीजन में कमाल की गेंदबाजी की। आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस ने चेतन सकारिया को इस आईपीएल की खोज बताया है। राजस्थान रॉयल्स ने उन पर एक करोड़ का दांव लगा कर टीम में शामिल किया था और वह टीम के भरोसे पर खरे उतरे। उन्होंने 7 मैचों में 7 विकेट चटकाए।
आवेश खान (Avesh Khan)
तेज गेंदबाज आवेश खान का लेवल आईपीएल के 14 वें सीजन में अलग ही लेवल पर रहा। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने 8 मैचों में 14 विकेट चटकाए। पर्पल कैप की दौड़ में आवेश खान आरसीबी के हर्षल पटेल के बाद दूसरे नंबर पर थे। वह साल 2016 में अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल तक जाने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं।