भारत में खतरनाक कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और बायो बबल में कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तत्काल प्रभाव से आईपीएल को स्थगित कर दिया।
टूर्नामेंट के 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं और अभी कुल 31 मुकाबले खेले जाएंगे। इस सीजन को पूरा करने के लिए बोर्ड सही विकल्प तलाशने में जुट गया है। बताया जा रहा है कि सितंबर के महीने में BCCI सही विंडो की तलाश कर रही है।
दुनिया के कई क्रिकेट बोर्ड BCCI को IPL के बचे हुए मैच अपने यहां कराने का ऑफर दे रहे हैं। पिछले दिनों इंग्लैंड की ओर से ऐसी बातें कही गई थी और अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल के बचे हुए मैचों के आयोजन का प्रस्ताव बीसीसीआई के सामने रखा है।
जानें श्रीलंका बोर्ड ने क्या कहा?
श्रीलंका क्रिकेट की मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष प्रोफेसर अर्जुन डिसिल्वा ने कहा है कि सितंबर महीने में इसका आयोजन किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘हां, बिल्कुल हम सितंबर के महीने में IPL के लिए विंडो उपलब्ध करा सकते हैं। हमें पता चला है कि UAE उनका एक विकल्प है लेकिन श्रीलंका को भी किसी कारण से अनदेखा नहीं किया जा सकता।‘
उन्होंने स्पष्ट किया कि बोर्ड जुलाई-अगस्त के महीने में लंका प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन आयोजित करने की योजना बना रहा है और इसके लिए तैयार किए जाने वाले तमाम साधनों का इस्तेमाल सितंबर में IPL के लिए किया जा सकता है।
इंग्लैंड के काउंटी क्लबों ने भी रखा प्रस्ताव
बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग के चौदहवें सीजन में श्रीलंका का कोई भी खिलाड़ी शामिल नहीं हुआ था। लेकिन दुनिया सबसे बड़े टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल को भारत के साथ-साथ विदेशों में भी काफी पसंद किया जाता है। श्रीलंका ने बीसीसीआई को आयोजन का ऑफर देकर आर्थिक फायदे की उम्मीद जताई है।
पिछले साल भी कोरोना वायरस के कारण IPL के स्थगित होने का बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट के आयोजन की इच्छा जताई थी लेकिन तब बीसीसीआई ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का रुख किया था। श्रीलंका से पहले इंग्लैंड की काउंटी क्लबों ने IPL के बचे हुए 31 मैचों के आयोजन का प्रस्ताव बीसीसीआई के सामने रखा था।