IPL में कल बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच टूर्नामेंट का 40वां मुकाबला खेला गया। रोमांच की दृष्टि से ये मुकाबला दर्शकों के लिए पूरा पैसा वसूल था। क्योंकि मैच के अंतिम ओवर तक किसी को कोई अंदाज़ा नहीं था कि कौन सी टीम ये मुकाबला जीत कर ले जाएगी। सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस (SRH vs GT) के मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा के ताबड़तोड़ 65 रन और मकरम की 56 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत गुजरात के सामने 195 रन का विशाल लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
रोमांचक मुकाबले में जीतीं गुजरात
हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज उमरन मलिक ने गुजरात को लगातार तीन शुरुआती झटके दिए लेकिन गुजरात के ऋद्धिमान साहा एक ओर से क्रीज पर डटे थे। साहा ने 68 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। लेकिन फिर भी गुजरात के लिए अभी जीत का लक्ष्य दूर था। रनरेट 13 से ज्यादा होता जा रहा था। तब गुजरात की जीत का मोर्चा क्रीज पर नए-नए आए राहुल तेवतिया और राशिद खान ने संभाला। राशिद खान ने मार्को जनसेन के अंतिम ओवर में तीन छक्के लगाकर गुजरात को रोमांचक मुकाबले में बेहतरीन जीत दिलाई। राहुल ने 40 रन और राशिद ने 31 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर गुजरात को 5 विकेट्स से शानदर जीत दिलाई। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल पर 14 अंक के साथ शीर्ष पर कायम है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद इस हार के साथ पॉइन्ट टेबल पर 10 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।
जीती हुई टीम को नहीं मिला मैन ऑफ द मैच
यूं तो जीती हुई टीम के खिलाड़ी को ही मैन ऑफ़ द मैच का पुरुस्कार दिया जाता है लेकिन कल के सनराइजर्स हैदराबाद {SRH} और गुजरात टाइटंस {GT} के मुकाबले में पहली बार हारी हुई टीम सनराइजर्स हैदराबाद के 22 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज उमरान मालिक (Umran Malik) को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच अवॉर्ड दिया गया। हालांकि सबको यहीं लग रहा था कि इस रोमांचक मैच को अंतिम ओवर में तीन छक्के लगाकर जीताने वाले राशिद खान को मैन ऑफ़ द मैच दिया जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
उमरान की रफ्तार का कमाल
आपको बता दें उमरान मलिक ने गुजरात के खिलाफ मैच में मात्र 25 रन देकर 5 विकेट लिए। जिसमें ऋद्धिमान साहा, शुबमन गिल, डेविड मिलर जैसे बड़े खिलाडियों का विकेट शामिल था। उमर का आईपीएल का अबतक का ये बेस्ट प्रदर्शन रहा। अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ उमर एक मैच में 5 विकेट्स लेने वाले आईपीएल के सफल गेंदबाज सुनील नारेन के बराबर आ गए है।
22 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज उमर मलिक जम्मू-कश्मीर से आते है। इनका जन्म 22 नवंबर 1999 को श्रीनगर में हुआ था। उमरान मलिक राइट आर्म फ़ास्ट बोलिंग और राइट हैंड बैटिंग करते हैं। उमरान ने अपनी शानदार तेज गेंदबाजी से सभी की नजर में छा गए है। 2022 आईपीएल के अबतक के उमरान ने अपने शानदार प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद टीम मैनेजमेंट के साथ- साथ बाकियों का दिल भी बखूबी जीता है। उमरान से उम्मीदें तो यही है कि आगे भी इस तेज गेंदबाज का शानदार प्रदर्शन यूं ही जारी रहेगा और जल्द ही उन्हें टीम इंडिया की ब्लू जर्सी में भारत के लिए खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा।