Sehwag-Aarti Ahlawat Divorce: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती अहलावत से जुड़ी एक बड़ी और हैरान करने वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी के 20 साल बाद यह कपल अलग हो सकता है। यह चर्चा तब और तेज हो गई जब दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया।
रिश्ते में आई दरार? (Sehwag-Aarti Ahlawat Divorce)
हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, परिवार से जुड़े सूत्रों ने दावा किया है कि सहवाग और आरती पिछले कई महीनों से अलग-अलग रह रहे हैं। सूत्रों का यह भी कहना है कि दोनों के बीच तलाक की संभावना है। साल 2004 में शादी के बंधन में बंधे वीरेंद्र सहवाग और आरती के दो बेटे हैं – आर्यवीर सहवाग (जन्म 2007) और वेदांत सहवाग (जन्म 2010)।
हालांकि, दीपावली 2024 पर सहवाग द्वारा अपने परिवार की साझा की गई तस्वीरों में केवल उनके बेटे और मां नजर आए, लेकिन उनकी पत्नी आरती कहीं दिखाई नहीं दीं। इससे यह अंदेशा और पुख्ता हुआ कि दोनों के रिश्ते में दरार आ चुकी है।
सहवाग और आरती की लव स्टोरी
नई दिल्ली की रहने वाली आरती अहलावत का जन्म 16 दिसंबर 1980 को हुआ। उन्होंने लेडी इरविन सेकेंडरी स्कूल और भारतीय विद्या भवन से शिक्षा प्राप्त की और दिल्ली विश्वविद्यालय के मैत्रेयी कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा किया। सहवाग और आरती की प्रेम कहानी 2000 के आसपास शुरू हुई और 2004 में दोनों ने शादी कर ली। यह शादी दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के पूर्व चेयरमैन अरुण जेटली के आवास पर संपन्न हुई थी।
सोशल मीडिया पर मिले संकेत
सहवाग ने अपनी पत्नी आरती के साथ आखिरी तस्वीर काफी समय पहले साझा की थी। दीपावली की पारिवारिक तस्वीरों और पलक्कड़ स्थित विश्व नागयक्षी मंदिर की यात्रा की तस्वीरों में भी आरती की अनुपस्थिति ने इन अफवाहों को और बल दिया है।
सहवाग की चुप्पी
सहवाग और आरती, दोनों ने इस मामले पर अब तक चुप्पी साध रखी है। न तो सहवाग और न ही आरती ने रिश्ते में आई दरार या अलगाव को लेकर कोई आधिकारिक बयान दिया है। यह चुप्पी ही इन अफवाहों को और हवा दे रही है।
बच्चों पर असर
सहवाग और आरती के दोनों बेटे, आर्यवीर और वेदांत, अभी किशोरावस्था में हैं। माता-पिता के अलग होने की खबरें बच्चों पर भावनात्मक असर डाल सकती हैं। सहवाग हमेशा अपने परिवार के प्रति समर्पित रहे हैं, लेकिन मौजूदा हालात ने इस रिश्ते को कठिन मोड़ पर ला खड़ा किया है।
युजवेंद्र चहल भी लेंगे तलाक?
इससे पहले भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के रिश्तों में तनाव की अफवाहें सुर्खियों में थीं। दरअसल, कुछ दिनों पहले युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से धनश्री के साथ सारी फोटो डिलीट कर दी थीं। साथ ही दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो भी कर दिया था। इसके बाद से ही तलाक की खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं। फैन्स जानना चाहते हैं कि क्या वाकई ये दोनों तलाक लेने वाले हैं। इसी बीच वीरेंद्र सहवाग और पत्नी आरती अहलावत के अलग होने की खबरों ने फैन्स की टेंशन बढ़ा दी है।