जब भी रोहित शर्मा का नाम आता है तो सबसे पहले उनकी 264 रनों की शानदार पारी याद आती है. रोहित शर्मा ने आज ही के दिन 5 साल पहले यानि 13 नवंबर 2014 को ये यादगार पारी खेली थी. क्रिकेट के फैन्स रोहित की इस पारी को कभी भुला नहीं पाएंगे. जिस विस्फोटक अंदाज में रोहित ने बल्लेबाजी की थी, तब हर कोई बस उनको ही देखता रह गया. रोहित शर्मा ने 5 साल पहले श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्ड्न्स में ये इतिहास रचा था.
जब रोहित 4 रन पर थे, श्रीलंका से छूटा था कैच
2014 में भारत और श्रीलंका के बीच नवंबर में पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी. विराट कोहली इस सीरीज में कप्तान थे. इस सीरीज के चौथे मैच में रोहित शर्मा ने ये कारनामा कर दिखाया था. जिसे आजतक कोई भी बल्लेबाज तोड़ नहीं पाया. उस दिन रोहित को किस्मत का भी भरपूर साथ मिला था. सिर्फ 4 रनों पर श्रीलंका ने रोहित का कैच छोड़ दिया था, जिसके बाद रोहित ने ये रिकॉर्ड बना दिया.
33 चौके और 9 छक्के जड़े थे
अपनी इस पारी में रोहित ने 173 गेंदो का सामना किया था. 264 रनों का विशाल स्कोर में रोहित ने 33 चौके और 9 छक्के जड़े थे. इस पारी की शुरूआती 100 गेंदों में रोहित ने 100 रन बनाए थे. इसके बाद 73 रनों पर उन्होनें 164 रन बनाए. ऐसा नहीं है कि रोहित ने वनडे इंटरनेशनल में सिर्फ एक ही बार डबल सेंचुरी बनाई हो. वो तीन बार डबल सेंचुरी बना चुके हैं. रोहित ने पहली डबल सेंचुरी 2 नवंबर 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाई थी. इसके अलावा वो 2017 में भी वनडे में दोहरा शतक जड़ चुके हैं, लेकिन रोहित शर्मा की ये 264 रनों की पारी सबसे खास है, क्योंकि आज तक कोई भी खिलाड़ी इसको तोड़ नहीं पाया है.