टीम इंडिया पहला वनडे हाथ से गंवाने के बाद अब सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतरी है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। मैच में कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इस दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक शानदार पारी खेली।
पंत ने 71 बॉलों पर 85 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 10 चौके मारे और दो छक्के भी जड़े। इस दौरान ऋषभ पंत शतक लगाने से चूक गए हो, लेकिन अपनी इस पारी से उन्होंने कई रिकॉर्ड जरूर तोड़ दिए।
पंत का वनडे क्रिकेट में ये सर्वाधिक स्कोर है। शानदार बल्लेबाजी करने के साथ ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका में भारत की ओर से वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले विकेटकीपर बन गए। पंत की इस पारी में जो सबसे खास बात रही, वो ये कि उन्होंने अपनी ही टीम के हेड कोच यानी राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को भी तोड़ डाला।
ऋषभ पंत ने अपनी पारी में राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा। पंत बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए। इससे पहले द्रविड़ ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज साल 2001 में डरबन के मैदान पर 77 रन बनाए थे। वहीं धोनी ने 2013 में जोहानिसबर्ग के मैदान पर 65 रनों की पारी खेली थी। पंत अब 85 रन बनाकर इस लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं।
इससे पहले ऋषभ पंत ने केपटाउन टेस्ट में शानदार शतक जड़ा था। इस दौरान भी भी पंत ने सेंचुरी मारकर रिकॉर्ड बनाया था। किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा साउथ अफ्रीका में जड़ी वो पहली सेंचुरी थी।
अक्टूबर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में ऋषभ पंत ने वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 20 वनडे मैचों में 35 की औसत से 630 रन बनाए, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है। टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत अब तक चार शतक लगा चुके हैं।