रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) का IPL ख़िताब जीतने का सामना इस बार भी पूरा होता नहीं दिख रहा है। अपने पिछले मुकाबले में पंजाब से 54 रनों के बड़े अंतर से हारने के बाद RCB की उम्मीदों पर पानी फिरता दिख रहा है। जहां गुजरात टाइटंस ने पहले ही प्लेऑफ (Playoffs) में जगह बना ली है, वहीं बाकि 3 स्थानों के लिए टूर्नामेंट की 7 टीमें जोरों शोरों से मेहनत कर रहीं हैं लेकिन सभी की नजर खासकर एक बार फिर से इस बात पर टिकी हुई है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) इस बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाएगी या नहीं?
वैसे अगर देखा जाएं तो लखनऊ और राजस्थान की टीमें प्लेऑफ के दो स्थानों में बाजी मारते दिख रहीं है। सीधे-सीधे प्लेऑफ के अंतिम एक स्थान के लिए बैंगलोर, पंजाब, दिल्ली, हैदराबाद और कोलकाता में जंग देखने को मिल रही है , जिसमें सबसे आगे पॉइंट्स के आधार पर बैंगलोर ही दिख रहीं है।
इस समीकरण से RCB कर पाएगी क्वालिफाई
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने अभी 13 मुकाबले खेले है. जिसमें से 7 में जीत और 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। इस समय बैंगलोर के 14 अंक प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए 2 अंकों की और जरूरत है। अभी (RCB) को एक और मैच खेलना है। अगर टीम अपना अगला मैच जीत जाती है तो, वो प्लेऑफ के क्वालीफाई कर सकती है। लेकिन RCB अपना अगला मैच हार जाती है तो, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के हार का इंतजार करना पड़ेगा।
पंजाब के खिलाफ बड़ी हार के बाद RCB का नेट रनरेट भी काफी खराब हो गया, जिसका खामियाजा उसे प्लेऑफ में ना पहुंचने पर मिल सकता है, क्योंकि वो अगला मुकाबला जीत भी गई तो पेंच नेट रनरेट पर आकर फंस जाएगा। इसे सुधारने के लिए RCB को अपना अगला मुकबला बड़े मार्जन से किसी भी हाल में जीतना होगा ताकि अगर दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद के 16 अंक हो भी जाए तो RCB नेट रनरेट के आधार पर प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जाए।
हालांकि ऐसा करना टीम के लिए काफी मुश्किल होने वाला है, क्योंकि गुजरात IPL 2022 की अब तक सबसे मजबूत टीमों में से एक दिख रही है। यानी अगर RCB को प्लेऑफ में अपनी जगह बनानी है तो उसके लिए टीम को लीग स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला हर हाल में बड़े अंतर से जीतना बेहद ही जरूरी होगा। अगर टीम ऐसा नहीं कर पाती, तो फिर RCB की किस्मत का फैसला दूसरी टीमों की हार या जीत पर निर्भर करेगा।
RCB की नजर पहले खिताब पर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) ने तीन बार 2009, 2011 और 2016 में IPL फाइनल खेला है लेकिन एक भी बार उसे जीत नसीब नहीं हुई है। इस बार RCB ने अपना नया कप्तान फाफ डुप्लेसी को बनाया है , जो पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बतौर खिलाडी आईपीएल जीतने का लुत्फ ले चुके हैं। RCB ने इस IPL में संतोषजनक प्रदर्शन करते हुए अपने 13 मैच में 7 में जीत दर्ज की है तो वहीं 6 में हार का सामना किया है। RCB को अपना अंतिम मैच टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम गुजरात के खिलाफ 19 मई को खेलना है। RCB के लिए विराट कोहली का लगातार ख़राब प्रदर्शन सबसे बड़ा चिंता का विषय है। विराट ने अबतक इस IPL में मात्र 19 की औसत से 236 रन ही बनाए है। हर किसी को इंतेजार है कि विराट फॉर्म में लौटे और फिर RCB के लिए शानदार प्रदर्शन करें। देखना दिलचस्प रहेगा कि Do and Die क्या कुछ करती है