क्रिकेट के महाकुंभ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का शुभारंभ होने वाला है। सभी फ्रेंचाइजियां अपनी तैयारियों में लग गई है। सभी टीमों के कोच और कैप्टन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर देखे जा रहे हैं। IPL में इस बार 8 टीमें हिस्सा ले रही है। इनमें से कुछ टीमें कई बार IPL ट्रॉफी जीत चुकी है।
तो वहीं, कुछ टीमों का अभी तक खाता भी नहीं खुला है। भारतीय कप्तान विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की हालत भी कुछ वैसी ही है। यह फ्रेंचाइजी अभी तक एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। फ्रेंचाइजी ने इस बार टीम में कई बड़े बदलाव किए हैं।
टी20 के सुपर स्टार ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) आरसीबी के साथ जुड़े हैं। तो वहीं, गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने के लिए RCB ने न्यूजीलैंड के बेहतरीन बॉलर काइले जैमिसन (Kyle Jamieson) को टीम में शामिल किया है। इस बार टीम ने कई युवा खिलाड़ियों पर भी भरोसा जताया है।
टीम में एक से बढ़कर सुपर स्टार मौजूद हैं। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के डायरेक्टएर माइक हेसन (Mike Hesson) का मानना है कि टीम को इस बार युवा खिलाडि़यों की फौज आईपीएल का खिताब दिलाएगी।
जानें कौन हैं वे तीन बेहतरीन खिलाड़ी
आरसीबी के डायरेक्टर (Mike Hesson) ने टीम में शामिल तीन युवा खिलाड़ियों को लेकर प्रतिक्रिया दी है। जो इस बार RCB का हिस्सा हैं और इन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ये तीन नाम हैं: रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सुयश प्रभुदेसाई
रजत पाटीदार
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने मध्यप्रदेश के युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में टीम में शामिल किया है। उन्होंने इस साल सैयद मुश्तापक अली ट्रॉफी में 51 गेंदों पर बनाए 96 रन और 29 गेंदों पर बनाए 68 रन जैसी धमाकेदार पारियां खेली है। पाटीदार ने विजय हजारे ट्रॉफी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने मध्यप्रदेश के लिए 22 टी20 मैंचो में 143.53 की औसत से रन बनाए हैं। जिनमें 28 छक्के शामिल हैं।
मोहम्मद अजहरुद्दीन
केरल के इस बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज के बारे में चारों ओर बातें हो रही है। इन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी है। केरल के इस दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेमबाज ने मुंबई के खिलाफ 54 गेंदों की पारी में 11 छक्के जड़ते हुए नाबाद 137 रन ठोक डाले थे। आरसीबी के डायरेक्टर को अजहरुद्दीन (Mohammaed Azharuddeen) से भी काफी उम्मीदें हैं। अगले सीजन में यह टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं।
सुयश प्रभुदेसाई
युवा क्रिकेटर सुयश प्रभुदेसाई (Suyash Prabhudesai) एक बेहतरीन फिनिशर हैं। 23 साल का यह खतरनाक बल्लेबाज अगले सीजन में धमाल मचाता दिख सकता है। प्रभुदेसाई गोवा से निकलने वाले चौथे क्रिकेटर हैं। यह मैदान के हर कोने में शॉट लगाने की क्षमता रखते हैं। आरसीबी के डायरेक्टर माइक हेसन को सुयश से भी काफी उम्मीदें लगी है।