युजवेंद्र चहल टीम इंडिया के स्टार प्लेयर की लिस्ट में शुमार हैं। वो इस बार IPL में राजस्थान रॉयल्स टीम से जुड़े हुए हैं। चहल का प्रदर्शन IPL 15 में जबरदस्त चल रहा है। इस बीच युजवेंद्र चहल ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसने क्रिकेट जगत में तहलका मचाकर रख दिया। चहल ने अपने साथ घटी 9 साल पुरानी घटना के बारे में हाल ही में बताया। उन्होंने बताया कि 2013 में एक खिलाड़ी ने नशे में धूत होकर उनको 15वीं मंजिल से लटका दिया था। चहल ने कहा कि वो इस दौरान बाल-बाल बचे थे। उस दौरान अगर जरा सी भी गलती हो जाती है, तो बड़ा हादसा हो सकता है।
चहल के खुलासे ने चौंकाया
इस खुलासे के दौरान हालांकि चहल ने ये नहीं बताया कि ऐसा उनके साथ किस खिलाड़ी ने किया। लेकिन इस खुलासे ने क्रिकेट जगत के तमाम खिलाड़ियों और फैंस को हैरान करके रख दिया है। सब यही जानना चाह रहे हैं कि आखिर चहल के साथ इस तरह की हरकत किसने की?
चहल के इस खुलासे के बाद कई खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया इस पर सामने आ रही है। हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने इस मसले पर ट्वीट करते हुए चहल से उस खिलाड़ी का खुलासा करने को कहा था। साथ ही साथ सहवाग ने इस दौरान चहल को सपोर्ट करते कहा कि ये कोई मजाक नहीं।
किसी की जान को खतरे में डालना मजाक नहीं- शास्त्री
सहवाग के बाद चहल के इस खुलासे पर अब टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का भी एक बड़ा बयान सामने आया है। शास्त्री ने भड़कते हुए खिलाड़ी पर आजीवन बैन लगाने की मांग कर दी। एक इंटरव्यू में शास्त्री का गुस्सा उस खिलाड़ी पर फूटा। उन्होंने कहा कि ये कोई हंसने की बात नहीं। मुझे नहीं मालूम कि ये किसने किया। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। ऐसा है, तो ये बड़ी चिंता की बात है।
रवि शास्त्री आगे बोले कि ये किसी की जान को खतरे में डालना है। कुछ लोगों को ये मजाक या हंसी वाली बात लग सकती है, लेकिन मुझे नहीं। इससे पता चलता है कि जिस भी किसी ने ये सब किया, वो ठीक स्थिति में नहीं। ऐसी स्थिति में तो दुर्घटना होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है। किसी भी हालत में इसे स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए।
‘आजीवन बैन लगा दो और…’
शास्त्री ने कहा कि पहली बार वो ऐसा कुछ सुन रहे हैं। आज के समय में अगर ऐसी कोई घटना हो तो उस शख्स पर आजीवन बैन लगा देना चाहिए और साथ ही उसे जल्दी रीहैब सेंटर भेज देना चाहिए। वो जब क्रिकेट फील्ड से दूर रहेगा तो पता चलेगा कि ये मजेदार है या नहीं।
जानें चहल ने क्या कुछ बताया था?
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने IPL टीम के कार्यक्रम RR बेस कैंप में अपनी जिंदगी की कहानियां सुनाई थी। इस दौरान ही चहल ने ये खुलासा किया। उन्होंने कहा कि मेरी जो कहानी है, उसके बारे में कुछ ही लोग जानते हैं। मैंने आज तक किसी से कही भी नहीं। साल 2013 की बात है। मैं जब मुंबई इंडियंस में था। बेंगलुरु में हमारा मैच था। मैच के बाद गेट टु गेदर पार्टी चल रही थी। पार्टी में ही एक खिलाड़ी शराब के नशे में थे। मैं उनका नाम नहीं लूंगा। वो मुझे काफी देर से देख रहे थे। उन्होंने मुझे कहा युजी इधर आ। उन्होंने मुझे बुलाया और उठाकर बालकनी से लटका दिया। एक हाथ से मैंने उनका सिर पकड़ रखा था। अगर उस वक्त मेरा हाथ छूट गया होता, तो मैं 15वीं मंजिल से गिर जाता।
चहल ने आगे बताया कि वहां उस वक्त काफी लोग थे। उन्होंने ये सबकुछ देखा तो तुरंत वहां आए और आकर चीजों को संभाल लिया। मैं उस वक्त बेहोश सा हो गया था। मुझे पानी पिलाया गया। उस दौरान मुझे एहसास हुआ कि जब हम कहीं जाते हैं तो हमें कितना ज़िम्मेदार होने की जरूरत होती है। ये मेरी जिंदगी की ऐसी घटना है जिसमें मैं बाल-बाल बचा। वहां जरा सी भी गलती होती तो मैं नीचे गिर जाता।
गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल IPL में पिछले कई सालों से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेल रहे थे। IPL 2022 के लिए RCB ने उन्हें रिटेन नहीं किया। जिसके बाद ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने चहल को 6.50 करोड़ रुपए में खरीद लिया था।