वेस्टइंडीज में खेले जा रहे अंडर-19 विश्वकप में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो एक के बाद एक कमाल कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका से लेकर भारत और इंग्लैंड तक युवा खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा की एक-एक कर झलकी दिखाई है। किसी में साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी भारत के राजवर्धन हंगरगेकर भी इनमें से एक हैं, जिनके अंदर हार्दिक पांड्या की झलक दिखाई देती है। हंगरगेकर की गेंदबाजी कमाल की है। इनकी गेंदबाजी हार्दिक से भी कही बेहतर देखने को मिल रही है।
वहीं बल्लेबाजी में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाया। हंगरगेकर को पहले बल्लेबाजी करने के ज्यादा मौके नहीं मिले थे, क्योंकि टीम के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। जब मौका मिला, तो उन्होंने कमाल कर दिया। दरअसल, आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम के कप्तान और उपकप्तान सहित कई खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो गए। इसी दौरान हंगरगेकर को बल्लेबाजी मिलीं। हंगरगेकर ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए महज 17 बॉल में 39 रन जड़ दिए। इस पारी में उनके बल्ले से पांच छक्के और एक चौका जड़े।
ICC ने हंगरगेकर की इस तूफानी वल्लेबाजी का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। साथ ही ICC ने कैप्शन में लिखा- “सिक्स मशीन, राजवर्धन हंगरगेकर”। अंडर-19 विश्वकप में जिस तरह से राजवर्धन ने अपने छक्कों से खास पहचान बनाई है, उसी तरह हार्दिक पांड्या ने IPL में अपने छक्कों से नाम कमाया था। फिर उन्हें भारतीय टीम में मौका मिला और हार्दिक ने कई तूफानी पारियां खेली। हालांकि चोटिल होने के बाद 2020 से ही पांड्या का प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं रहा, जिसके चलते वो टीम से भी बाहर हो गए। अब टीम इंडिया में हार्दिक के विकल्प के तौर पर वेंकटेश अय्यर को देखा जा रहा है।
राजवर्धन की ताबड़तोड़ बल्लेबाज होने के साथ ही एक बेहतर गेंदबाज हैं। आयरलैंड के खिलाफ मैच में उन्होंने भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत भी की। ऐसे में अगर राजवर्धन लगातार सीखते हैं और खुद को बेहतर करते हैं तो उन्हें भारत की मुख्य टीम में भी मौका मिल सकता है।