भारतीय क्रिकेट टीम ने विराट कोहली की अनुपस्थिति में और आजिंक्य रहाणे की कप्तानी में आस्ट्रेलिया को उसके ही घर में टेस्ट सीरीज में जबरदस्त मात दे दी। गाबा के नाम से मशहूर ब्रिसबेन में आस्ट्रेलिया को 32 सालों बाद हार नसीब हुई। 1988 के बाद से ही आस्ट्रेलियाई टीम ब्रिसबेन में अजेय रही थी, लेकिन भारत ने उन्हें नेस्तनाबूत कर दिया। आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के भविष्य के कई स्टार खिलाड़ी उभर कर सामने आए।
जिन्होंने मौका मिलने पर शानदार प्रदर्शन किया और भारत को टेस्ट सीरीज में जीत दिलाई। सीरीज में जीत हासिल होने के बाद कई खिलाड़ियों ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर और एनसीए के अध्यक्ष राहुल द्रवि़ड़ को इसका श्रेय दिया। क्योंकि आस्ट्रेलिया में धूम मचाने वाले युवा खिलाड़ी लंबे समय तक राहुल द्रविड़ के अंडर में खेल चुके हैं।
हालांकि, राहुल द्रविड़ ने जीत का पूरा श्रेय खिलाड़ियों को दिया था। इसी बीच आस्ट्रेलिया को अपनी चतुर कप्तानी से मात देने वाले आजिंक्य रहाणे ने राहुल द्रविड़ को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि राहुल द्रविड़ की सलाह आस्ट्रेलिया में काफी मददगार साबित हुई।
आजिंक्य रहाणे का पूरा बयान
भारत के स्टार बल्लेबाज आजिंक्य रहाणे ने बताया कि आस्ट्रेलिया सीरीज से पहले उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज राहुल द्रविड़ से बातचीत की थी। उन्होंने कहा, द्रविड़ ने उनसे कहा था कि वह बल्लेबाजी से ज्यादा कप्तानी पर ध्यान दें।
रहाणे ने कहा, ‘राहुल भाई को बैटिंग पसंद है और उन्होंने मुझे कहा, नेट्स में ज्यादा बैटिंग मत करना, तुम्हारी तैयारी सही है, तुम अच्छी बैटिंग कर रहे हो। तो कोई दबाव मत लेना, बस इतना सोचो कि तुम टीम का नेतृत्व कैसे करोगे, खिलाड़ियों को तुम कैसे विश्वास दोगे। परिणाम की चिंता मत करना, यह खुद ही सही होंगे।‘ उप-कप्तान रहाणे ने कहा कि द्रविड़ से बातचीत ने आस्ट्रेलिया में उनका काम और आसान कर दिया था।
सिराज ने चटकाए सर्वाधिक विकेट
बता दें, आस्ट्रेलिया में हुए 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने आस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दे दी। पहले टेस्ट मैच में काफी खराब प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम ने आजिंक्य रहाणे की कप्तानी में सीरीज के दूसरे मैच में शानदार जीत हासिल की। जिसके बाद सिडनी में हुए तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। सीरीज 1-1 से बराबर पर था।
जिसके बाद टेस्ट सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच ब्रिसबेन में खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की थी। इस सीरीज में डेब्यू करने वाले मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 13 विकेट चटकाए। वहीं, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल ने भी शानदार प्रदर्शन किया था।