PV Sindhu’s marriage : भारतीय बैडमिंटन खिलाडी पी.वी. सिंधु (P.V. Sindhu), जिनका पूरा नाम पुश्पा वेंकट सिंधु है, भारतीय बैडमिंटन की शीर्ष खिलाड़ी हैं। सिंधु का नाम भारतीय खेलों के महानतम खिलाड़ियों में लिया जाता है, और उन्होंने बैडमिंटन में कई ऐतिहासिक उपलब्धियाँ हासिल की हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि पी.वी. सिंधु जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. अगर नहीं तो चलिए आपको बताते हैं..आखिर कौन है पी.वी. सिंधु के होने वाले पति और कितना है उनका नेटवर्थ….
किससे होगी सिंधु की शादी?
बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु जल्द ही शादी करने वाली हैं. दरअसल, पीवी सिंधू 22 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगी. विश्व चैंपियन सिंधू हैदराबाद में रहने वाले वेंकट दत्ता साई से शादी करेंगी. सिंधु के होने वाले पति वेंकट दत्ता साई पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. हाल ही में सिंधु के पिता पीवी रमना ने पीटीआई को बताया, ”दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे लेकिन एक महीने पहले ही सब कुछ तय हुआ. यह एकमात्र संभावित समय था क्योंकि जनवरी से उसका (सिंधु का) कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है.”
आपको बता दे, सिंधु की शादी से जुड़े कार्यक्रम 20 दिसंबर से शुरू होंगे. उनकी शादी उदयपुर में होगी. वही सिंधु का नाम अब तक किसी के साथ नहीं जुड़ा था. न तो उनके रिलेशनशिप की खबरें आईं और न ही उन्होंने किसी को डेट किया था.
पी.वी. सिंधु और वेंकट दत्ता साई करोड़ों में नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर 2023 तक पीवी सिंधु की कुल संपत्ति लगभग 7.1 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 59 करोड़ रुपये) बताई गई थी। हालांकि, वेंकट दत्ता साई की कुल संपत्ति के बारे में सही जानकारी उपलब्ध नहीं है, क्योंकि उन्होंने अपनी संपत्ति के बारे में सार्वजनिक रूप से कोई विवरण साझा नहीं किया है और वह अपना अधिकांश समय अपनी नौकरी में ही बिताते हैं। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो वह भी करोड़ों संपत्ति के मालिक हैं।
also read : सिख समाज की ‘सुप्रीम अदालत’ ने सुखबीर सिंह बादल को सुनाई धार्मिक सजा, 17 अन्य लोग भी पाए गए दोषी .
पी.वी. सिंधु ने अपनी बैडमिंटन करियर की शुरुआत बहुत ही कम उम्र में की थी। उन्होंने पहली बार 8 साल की उम्र में कोच गुरु गोपीचंद के अंडर में ट्रेनिंग शुरू की थी। उनके कड़े प्रशिक्षण और समर्पण ने उन्हें एक बेहतरीन खिलाड़ी बनाया। वे बैडमिंटन में विश्व चैंपियनशिप और ओलंपिक मेडल जीतने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। उनकी मेहनत और सफलता ने उन्हें भारतीय खेल जगत की एक प्रेरणा बना दिया है। सिंधु का खेल न केवल उनकी तकनीकी क्षमता के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि उनका मानसिक दृढ़ता और अनुशासन भी उन्हें एक आदर्श खिलाड़ी बनाता है।
रियो 2016 ओलंपिक – पी.वी. सिंधु ने रियो 2016 ओलंपिक में महिला सिंगल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में रजत पदक (Silver Medal) जीता, जो एक ऐतिहासिक उपलब्धि थी। वे ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बनीं।
बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप – सिंधु ने बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में कई बार पदक जीते हैं। उन्होंने 2013 में विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था, और 2017 में स्वर्ण पदक के लिए भी उनका संघर्ष उल्लेखनीय था। वे 2019 में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।
एशियाई खेलों में पदक – सिंधु ने 2018 एशियाई खेलों में रजत पदक जीता और 2014 में कांस्य पदक भी जीता।
सुपर सीरीज़ और अन्य टूर्नामेंट्स – सिंधु ने बैडमिंटन के सुपर सीरीज़ और अन्य प्रमुख अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में कई बार विजय प्राप्त की है। वे कई बार सुपर सीरीज़ फाइनल्स, वर्ल्ड सुपर सीरीज़ और अन्य प्रतिष्ठित टूर्नामेंट्स की विजेता रही हैं।