PBKS VS RCB Match Prediction: देश में इन दिनों IPL का रोमांच चरम पर है। क्रिकेट प्रेमियों में क्रिकेट के इस महाकुंभ का खुमार छाया हुआ है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) प्वाइंट्स टेबल (Points Table IPL 2021) में टॉप पर है।
तो वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन ने ऑरेंज कैप (Orange Cap) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बेहतरीन गेंदबाज हर्षल पटेल ने पर्पल कैप (Purple Cap) पर कब्जा जमा रखा है। IPL के चौदहवें सीजन का 26 वां मुकाबला आज केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (PBKS) और विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच होने वाला है।
इस सीजन में अब तक RCB का परफॉर्मेंस लाजवाब रहा है। तो वहीं, पंजाब किंग्स की टीम लड़खड़ाती दिख रही है। दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं ऐसे में आज के महा मुकाबले में जीत किसकी होगी, इस पर सभी की नजर टिकी हुई है।
प्वाइंट्स टेबल में 3rd पर RCB और 6th पर पंजाब
मौजूदा समय में RCB की टीम 6 मैचों में 5 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। आरसीबी ने पिछले 3 मैचों में लगातार जीत हासिल की है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए पिछले मैच में बैंगलोर ने 1 रन से जीत हासिल की थी। वहीं, अगर पंजाब किंग्स की परफॉर्मेंस की बात करें तो पंजाब की टीम के लिए यह सीजन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है।
पंजाब की टीम प्वाइंट्स टेबल में 6 मैचों में 2 जीत के साथ छठे स्थान पर है। तमाम बेहतरीन खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद पंजाब के प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखी गई है। ऐसे में आज के मैच में केएल राहुल की कप्तानी में पंजाब की टीम टूर्नामेंट में वापसी करने की कोशिशों में होगी। तो वहीं, दूसरी ओर विराट कोहली टीम के परफॉर्मेंस को बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेंगे।
PBKS VS RCB Head to Head records
दोनों ही टीमों के बीच अभी तक 26 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें पंजाब किंग्स की टीम ने 14 मुकाबलों में जीत हासिल की है। जबकि बैंगलोर को 12 मैचों में जीत हासिल हुई है। हाल ही के सालों में बैंगलोर ने पंजाब के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाया है। साल 2018 के बाद हुए 6 मैचों में से पंजाब किंग्स को मात्र 2 मैचों में जीत हासिल हुई है। ऐसे में आज के मैच में पंजाब किंग्स की टीम पर दबाव देखने को मिल सकता है।
Match Details
Punjab Kings VS Royal Challengers Bangalore
Venue: N M Stadium, Ahmedabad
Time: 7.30 PM IST
PBKS VS RCB Possible Playing XI
Punjab Kings: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, डेविड मलान, मोजेस हेनरिक्स, शाहरुख खान, क्रिस जोर्डन, रवि विश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
Royal Challengers Bangalore: विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, एबी डिविलियर्स, वाशिंगटन सुंदर, डेनियल सम्स, काइले जैमिसन, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, यजुवेंद्र चहल