भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून से होने वाला है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसके लिए खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। इंडियन प्रीमियर लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद पृथ्वी शॉ को टीम में जगह नहीं मिली। कई खिलाड़ियों ने इसे लकर बोर्ड पर सवाल भी उठाए थे।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद भारत में ही टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन होने वाला है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सलमान बट्ट ने भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि शॉ को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में मौका नहीं मिलेगा, बोर्ड की पहली पसंद केएल राहुल होंगे।
‘केएल राहुल होंगे पहले च्वाइस’
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने अपने यूट्यूब चैनल पर शॉ को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘ये भारत के लिए काफी अच्छी बात है कि उनके पास कई सारे ऑप्शन हैं। उनके पास कई सारे ऐसे प्लेयर हैं जो शानदार हैं और इंटरनेशनल लेवल पर खेल सकते हैं। इस वक्त उनके पास केएल राहुल हैं जो ओपनिंग करते हैं। इसके अलावा वो विकेटकीपिंग भी करते हैं जो एक्स्ट्रा एडवांटेज है। वो टीम में ज्यादा बैलेंस लाते हैं। उनके टीम में रहने से कप्तान के पास एक्स्ट्रा बल्लेबाज या गेंदबाज खिलाने का विकल्प रहता है। इसलिए मुझे लगता है कि वो पहली च्वाइस होंगे।‘
‘शॉ को केवल एक तरीके से खेलते देखा…’
सलमान बट्ट ने कहा, ‘पृथ्वी शॉ के अंदर टैलेंट की कोई कमी नहीं है और उन्होंने काफी रन बनाए हैं। मेरा अभी भी मानना है कि वो कई सारे शॉट्स काफी जल्द खेल रहे हैं क्योंकि उनके अंदर निरंतरता की कमी दिखती है। खासकर इंडियन टीम उन प्लेयर्स के साथ जाती है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं और ज्यादा भरोसेमंद होते हैं। हमने पृथ्वी शॉ को केवल एक तरीके से खेलते हुए देखा है, वो अपने शॉट्स खेलते हैं।‘
विजय हजारे ट्रॉफी में ठोका 827 रन
बता दें, भारत के आस्ट्रेलिया दौरे पर पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। टीम से बाहर आते ही विजय हजारे ट्रॉफी में शॉ ने रनों का अंबार लगा दिया। उन्होंने मुंबई की ओर से खेलते हुए टूर्नामेंट में एक दोहरे शतक की मदद से 827 रन ठोक डाले।
आईपीएल 21 में भी उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा। उन्होंने 8 मैचों में 166 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 308 रन बनाए। शिखर धवन के बाद दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शॉ दूसरे नंबर पर रहे। भारत में ही आने वाले कुछ महीनों में टी20 विश्व कप होने वाला है।
बोर्ड अभी से ही अपनी तैयारियों में लग गया है। भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है। अगर श्रीलंका दौरे पर पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन बेहतरीन होता है तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुना जा सकता है।