अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को 3-0 से मात देने वाले स्टोक्स को नहीं मिली टी20 टीम में जगह, जानें सबकुछ?

अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को 3-0 से मात देने वाले स्टोक्स को नहीं मिली टी20 टीम में जगह, जानें सबकुछ?

बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की नई-नवेली टीम ने पाकिस्तान की बेहतरीन टीम को वनडे में 3-0 से मात दे दी। धाकड़ बल्लेबाजों और धुरंधरों से भरी पाकिस्तान की टीम इंग्लिश अटैक के सामने बेवस नजर आई। वनडे सीरीज गंवाने के बाद अब पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज होने वाली है। 

जिसे लेकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। गौर करने वाली बात है कि वनडे में पाकिस्तान को 3-0 से मात देने वाले कप्तान बेन स्टोक्स को टीम में जगह नहीं मिली है। इंग्लिश टीम के रेग्युलर कप्तान इयोन मोर्गन वापस टीम में लौट आए हैं और उन्हें कप्तानी सौंपी गई है।

मुख्य कोच को मिला है आराम

स्टोक्स की कप्तानी में वनडे सीरीज में ऐतिहासिक जीत में शामिल इंग्लैंड के सिर्फ 4 खिलाड़ियों को टी20 टीम में जगह मिली है। आखिरी वनडे में बेहतरीन शतक बनाने वाले जेम्स विंस को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। वहीं, अच्छा प्रदर्शन करने वाले मैट पर्किंसन, लुईस ग्रेगरी और शाकिब महमूद को टीम में जगह मिली है। वहीं, चोट से उबर चुके विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की भी वापसी हुई है।

दरअसल, इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होने वाली है। जिसे लेकर इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट ने बेन स्टोक्स को आराम दिया है और साथ ही टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड को भी ब्रेक दिया गया है। उनकी जगह पर मुख्य कोच की जिम्मेदारी पॉल कोलिंगवुड को दी गई है।

PAK VS ENG T20 Team 2021

England Team: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, जैक बॉल, टॉम बैंटन, जोस बटलर, टॉम करेन, लुईस ग्रेगरी, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, डेविड मलान, मैट पर्किंसन, आदिल रशीद, जेसन रॉय और डेविड विली।

Pakistan Team: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, सरजील खान, शोएब मकसूद, मो.हफीज, सदाब खान, इमाद वसीम, मोहम्मद नवाज, मो.रिजवान, सरफराज अहमद, हसन अली, मो.हसनेन, शाहीन अफरीदी, अरशद इकबाल, हैरिस रॉफ, आजम खान…

ENG VS PAK T20 Series schedule 2021

पहला टी20- 16 जुलाई

दूसरा टी20- 18 जुलाई

तीसरा टी20- 20 जुलाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here