अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हराने के बाद अब सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। शुक्रवार को अंडर 19 वर्ल्ड कप का क्वार्टर सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें कंगारु टीम ने पाकिस्तान को 119 रनों से करारी शिकस्त दी। अब इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टक्कर उस टीम से होगी जो भारत बनाम बांग्लादेश के मैच में जीत हासिल करेगा।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 276 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। टीम के लिए 97 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कॉरी मिलर ने 75 गेंदों पर 64 रन बनाए। कॉम्पबेल केलावी ने 47 और कप्तान कूपर कॉनॉली ने 33 रनों का योगदान दिया। वहीं इस दौरान पाकिस्तान के कप्तान कासिम अकरम ने सबसे ज्यादा तीन विकेट मैच में झटके। साथ ही अवैस अली ने दो और जीशान अली और मेहरान मुमताज ने खाते में एक-एक विकेट गए।
इसके बाद 277 रनों के स्कोर का पीछा करने मैदान में उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रहीं। महज 100 के अंदर ही टीम के 7 प्लेयर पवेलियन की तरफ लौट गए थे। वहीं पूरी टीम 35.1 ओवर में ही 157 रन पर ढेर हो गई। इस दौरान मेहरान मुमताज टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 29 रनों बनाए। ऑस्ट्रेलिया के विलियम सेल्जमैन ने 3 और टॉम व्हाइटनी और जैक सिनफिल्डर ने दो-दो विकेट चटकाए।
पाकिस्तान क्वार्टर फाइनल में हार के बाद इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई। वहीं इसके साथ उन फैंस की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया, जो आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला देखना चाहते थे। अब भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले में आज जो टीम जीतेगी, वो सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ती हुई नजर आएगी। वैसे भारत और बांग्लादेश 2020 के फाइनल में एक-दूसरे से भिड़े थे, जहां बांग्लादेश ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में अब भारत के पास मौका है कि वो क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इस हार का बदला लें।