सर्विया के स्टार टेनिस खिलाडी नोवाक जोकोविच ने विंबलडन फाइनल (Novak Djokovic Wimbledon Final) में दस्तक दे दी है। उन्होनें सेमीफाइनल में ब्रिटेन के कैमरून नॉरी को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इस जीत के साथ ही नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने रोजर फेडरर के सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। जोकोविच अब 32वीं बार ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलेंगे। बता दें , स्विट्ज़रलैंड के महान खिलाडी रोजर फेडरर 31 बार और राफेल नडाल 30 बार ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल चुके हैं।
विंबलडन सेमीफइनल में जोकोविच ने पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में ब्रिटेन के नॉरी से जबरदस्त टक्कर मिली। बता दें , जोकोविच अपना पहला सेट नॉरी से 2-6 से हार गए थे। हालांकि अगले तीन सेटों में जोकोविच ने जबरदस्त वापसी की और नॉरी को 6-3, 6-2 और 6-4 से हराकर विंबलडन के फाइनल (Wimbledon Final) में प्रवेश किया। जोकोविच अब तक 6 बार विंबलडन टाइटल का जीत चुके हैं। वह पिछले तीन बार से यहां लगातार चैंपियन बनते आ रहे हैं। जोकोविच के नाम ओवरऑल 20 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं। जबकि नडाल अब तक 22 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीत चुके हैं।
फाइनल में होगी निक किर्गियोस से भिड़ंत
अगर नोवाक जोकोविच 2022 विंबलडन के फाइनल जीतने में सफल रहे, तो पुरुष कैटेगरी में सबसे अधिक ये टाइटल जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। स्पेन के राफेल नडाल 22 टाइटल के साथ नंबर-1 पर काबिज हैं। वे यहां चोट के कारण सेमीफाइनल से हट गए थे। स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर भी 20 ग्रैंडस्लैम का खिताब जीत चुके हैं। वे पहला सेट हार गए थे। (Novak Djokovic) के सामने विंबलडन फाइनल (Wimbledon Final) में ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस के सामने होंगे। जिन्हें , सेमीफाइनल में वॉकओवर मिल गया। क्यूंकि राफेल नडाल चोट के कारण टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया। इससे पहले उन्होंने मौजूदा सीजन में ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था। नोवाक जोकोविच के विंबलडन फाइनल (Novak Djokovic Wimbledon Final) के फाइनल का इंतजार सभी टेनिस प्रेमियों को हैं।