इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 15) के हर मैच के साथ टूर्नामेंट का रोमांच बढ़ता ही चला जा रहा है। हर मुकाबले में टीमों के बीच काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है। ऐसा ही एक काफी मजेदार मुकाबला बीते दिन देखने मिला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच, जिसमें रोहित की टीम को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता के पैट कमिंस ने कुछ ही गेंदों में मैच का पूरा रूख पलट दिया और KKR को शानदार जीत दिलवाई।
बुमराह-राणा को सजा
KKR और MI के मैच के बाद इससे जुड़ी एक और बड़ी खबर आई है। दरअसल, इन टीमों के प्लेयर मुश्किलों में फंस गए। ये खिलाड़ी कोई और नहीं मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह और KKR के नीतीश राणा हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को एक गलती के चलते BCCI की तरफ से सजा दी गई है। जहां नीतीश राणा पर मैच की 10 परर्सेंट फीस का जुर्माना लगा है, तो वहीं बुमराह को उनकी हरकत के लिए फटकार लगाई गई है।
हालांकि BCCI की तरफ से ये नहीं बताया गया कि इन दोनों खिलाड़ियों पर किस वजह से एक्शन लिया गया? नीतीश राणा और बुमराह ने आखिर किस नियम का उल्लंघन किया?
IPL नियम के उल्लंघन के पाए गए दोषी
बस एक बयान में ये बताया गया है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने नियमों का उल्लंघन किया, जिसके चलते इन्हें सजा मिली। बयान में बताया गया कि पुणे में MI के खिलाफ खेल गए मैच में KKR के नीतीश राणा को आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए फटकार और मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। राणा ने IPL आचार संहिता के तहत लेवल 1 का अपराध और सजा स्वीकार कर ली। बता दें कि मैच के 12वें ओवर में जब नीतीश राणा आउट हुए थे तो उन्होंने पवेलियन लौटते वक्त अपने बैट से बाउंड्री पर लगे बोर्ड पर जोर से मारा था।
स्टेटमेंट में आगे बताया कि बुमराह पर जुर्माना नहीं लगाया गया, लेकिन उन्हें फटकाई जरूर लगाई गई है। इसमें बताया गया कि पुणे में KKR के खिलाफ मैच के दौरान IPL आचार संहिता के उल्लंघन के लिए MI के जसप्रीत बुमराह को फटकार लगाई गई। बुमराह ने IPL आचार संहिता के तहत लेवल 1 का अपराध और सजा स्वीकार कर ली है। बता दें कि पहले लेवल के अपराधों में मैच रेफरी का निर्णय आखिरी होता है और खिलाड़ी फैसले को मानने के लिए बाध्य होते हैं।
पैट कमिंस की धमाकेदार पारी
मैच की बात करें तो इसमें मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी थीं। इस दौरान टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 161 रन बना दिए थे। सूर्यकुमार यादव ने 52 तो वहीं तिलक वर्मा ने 38 रनों की पारी खेली थी। स्कोर चेज करने मैदान में उतरी कोलकाता ने 16 ओवर में ही मैच में जीत हासिल कर ली। कल के मुकाबले में कोलकाता की जीत के सबसे बड़े हीरो बने पैट कमिस, जिन्होंने मुंबई के बॉलर्स की खूब धुनाई की। एक ही ओवर में 35 रन बनाकर कमिंस ने अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।
मुंबई इंडियंस की खराब शुरुआत
वहीं IPL 15 में ये मुंबई ने हार की हैट्रिक लगा ली। इस सीजन में अब तक मुंबई ने तीन ही मैच खेले हैं और तीनों में ही टीम को हार का सामना करना पड़ा। वैसे इस बार ऐसा ही कुछ हाल चेन्नई सुपर किंग्स का भी है। CSK भी अब तक अपने तीनों ही मुकाबले में हारी है। CSK और MI दोनों ही IPL की सबसे सफल टीमों में से एक हैं। ऐसे में इन दोनों टीमों के IPL 15 की आगाज जिस तरह से हुई, उससे फैंस काफी मायूस हैं। हालांकि देखना होगा कि अब ये दोनों टीम कैसे IPL 15 में कमबैक कर पाती हैं।