टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीत कर देश की शान बढ़ाने वाले 24 वर्षीय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने अपने पहले ही प्रयास में 88.39 मीटर की दूरी का भाला फेंका और विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletic Championship) फाइनल में जगह बना ली। अमेरिका के यूजीन में चल रही प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने यह कारनामा किया। नीरज के अलावा भारत के रोहित यादव ने भी फाइनल में जगह बना ली है। रोहित ने 80.42 मीटर की दूरी तय की। इस कॉम्पिटिशन का फाइनल मुकाबला रविवार को होगा। भारत की अन्नू रानी पहले ही महिला वर्ग के फाइनल में जगह बना चुकी हैं। इस प्रतियोगिता में नीरज के अलावा 34 अन्य एथलीट और भी शामिल हुए थे। इन सभी को दो ग्रुप में बांटा गया था। नीरज पहले ग्रुप में थे और रोहित को ग्रुप बी में रखा गया था।
हर टूर्नामेंट रहा शानदार
टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने कभी पीछे मूड कर नहीं देखा। हाल ही में उन्होंने डायमंड लीग में अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 89.94 मीटर दूर भाला फेंककर अपना ही पुराण नेशनल रिकार्ड तोड़ा था। इससे पहले उनका रिकार्ड 89.30 मीटर था, जो उन्होंने पावो नुर्मी गेम्स में बनाया था और सिल्वर मेडल हासिल किया था। उन्होंने बीते 18 जून को कुआर्तोन गेम्स में 86.69 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था। अब वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाकर उन्होंने साबित कर दिया है कि वह शानदार फार्म में चल रहे हैं। अब तो उनसे सभी देशवासी यहीं उम्मीद लगा कर बैठे हैं , नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) अपना विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletic Championship) का फाइनल जीते।