राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का हुआ ऐलान, मोहम्मद शमी समेत 26 को अर्जुन अवॉर्ड, और इन 2 खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न

National Sports Awards announced,
Source- Google

भारत के राष्ट्रपति द्वारा मिलने वाले खेल अवॉर्ड्स के लिए एथलीट्स के नामों का ऐलान हो गया है और इस कई ऐसे दिग्गज खिलाडी है जिन्हें राष्ट्रपति खेल अवॉर्ड्स पुरस्कार देंगे. जानकारी के अनुसार, खेल अवॉर्ड्स में सबसे बड़ा सम्मान खेल रत्न अवॉर्ड बैडमिंटन की स्टार जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को मिलेगा. वहीं अर्जुन अवॉर्ड क्रिकेटर मोहम्मद शमी को मिलेगा. इसी के साथ 26 एथलीट्स और है जिन्हें अर्जुन अवॉर्ड मिलेगा और अवार्ड देने की घोषणा खेल मंत्रालय ने की है.

Also Read-खेल IPL 2024 10 Teams Full Squad: जानिए आईपीएल ऑक्शन के बाद कौन सी टीम हुई सबसे मजबूत और कौन कमजोर. 

खेल अवार्ड के लिए जारी की गई एथलीटों की लिस्ट:-

खेल रत्न अवॉर्ड 2023

चिराग शेट्टी – बैडमिंटन
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी – बैडमिंटन

अर्जुन अवॉर्ड 2023

मोहम्मद शमी – क्रिकेट
ओजस प्रवीण देवताले – तीरंदाजी
अदिति गोपीचंद स्वामी – तीरंदाजी
श्रीशंकर – एथलेटिक्स
पारुल चौधरी – एथलेटिक्स
मोहम्मद हुसामुद्दीन – बॉक्सर
आर वैशाली – शतरंज
सुशीला चानु – हॉकी
पवन कुमार – कबड्डी
रितु नेगी – कबड्डी
नसरीन – खो-खो
पिंकी लॉन बॉल्स
ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर – शूटिंग
ईशा सिंह – शूटिंग
हरिंदर पाल सिंह – स्क्वैश
अयहिका मुखर्जी – टेबल टेनिस
सुनील कुमार – रेसलिंग
अंतिम – रेसलिंग
रोशीबिना देवी – वुशु
शीतल देवी – पैरा आर्चरी
अजय कुमार – ब्लाइंड क्रिकेट
प्राची यादव – पैरा कैनोइंग
अनुश अग्रवाल – घुड़सवारी
दिव्यकृति सिंह – घुड़सवारी ड्रेसेज
दीक्षा डागर – गोल्फ
कृष्ण बहादुर पाठक – हॉकी

 

आपको  बता दें कि यह सभी राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 9 जनवरी 2024 को राष्ट्रपति भवन में एक बड़ा प्रोग्राम आयोजित करते हुए उसी दौरान दिए जाएंगे. और अवार्ड देने की घोषणा खेल मंत्रालय ने की है.

Also Read-ये हैं आईपीएल इतिहास के 10 सबसे महंगे खिलाड़ी. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here