MI VS SRH Match Prediction: इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का चौदहवां सीजन खेला जा रहा है। दो मैचों में दो जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर है। आज इस सीजन का 9वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (MI VS SRH) के बीच खेला जाने वाला है। दोनों ही टीमें मजबूती के साथ इस मुकाबले के लिए भिड़ने वाली है।
दोनों ही टीमें इस सीजन में अपना दो-दो मुकाबला खेल चुकी है। मुंबई को पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों हार मिली, जिसके बाद वापसी करते हुए टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बेहतरीन जीत दर्ज की। वहीं, सनराइजर्स हैदराबा का इस सीजन में अभी खाता भी नहीं खुला है।
चेन्नई में रोमांचक होगा मुकाबला
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस 2013 से 5 बार IPL ट्रॉफी पर कब्जा जमा चुकी है। इस सीजन में भी टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रही है। मुंबई के पास रोहित शर्मा, डी कॉक, कीरॉन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, इशान किशन समेत कई बड़े हिटर हैं।
वहीं, टीम की गेंदबाजी यूनिट भी बेहद लाजवाब है। ट्रेंट बोल्ड और जसप्रीत बुमराह को आसानी से खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है। साथ ही जब स्पीनर राहुल चाहर की फिरकी चलती है तो उनके आगे कोई भी बल्लेबाज पांव नहीं जमा पाता। कोलकाता के खिलाफ हुए मैच में हम इसका उदाहरण देख चुके हैं।
दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस सीजन की अपनी पहली जीत की तलाश में है। टीम के कप्तान डेविड वार्नर पिछले दोनों ही मैच में फ्लॉप रहे हैं और दोनों ही मैच में टीम को मामूली अंतर से हार नसीब हुई है। टीम के पास डेविड वार्नर, जॉनी बेयरेस्टो, मनीष पांडे, जेसन होल्डर जैसे बेहतरीन खिलाड़ी शामिल है।
भुवनेश्वर कुमार के नेतृत्व में टीम की गेंदबाजी यूनिट भी जबरदस्त है। संदीप शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और राशिद खान जैसे खिलाड़ी किसी भी बल्लेबाज को परेशान करने में सक्षम है। ऐसे में आज का मुकाबला काफी जबरदस्त होने वाला है।
MI VS SRH Head to Head record
दोनों ही टीमों के बीच IPL के 16 मुकाबले खेले गए हैं। जिनमें से 8 मुकाबलों में मुंबई इंडियंस और 8 मुकाबलों में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत मिली है। आंकड़ों के मुताबिक दोनों के रिकार्ड्स बेहतर हैं। ऐसे में IPL के खिताब पर रिकॉर्ड 5 बार कब्जा करने वाली हिटमैन की पलटन का सामना हैदराबाद के लड़ाके कैसे करते हैं ये देखना बेहद दिलचस्प होगा। सीजन में पहली जीत के लिये बेताब सनराइजर्स हैदराबाद को मुंबई से पार पाने के लिये निश्चित तौर पर करिश्माई प्रदर्शन करना होगा।
MI VS SRH Match Details
Venue: MA Chidambaram Stadium, Chennai
Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad
Time: 7.30PM
MI VS SRH Possible Playing XI
Mumbai Indians: रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरॉन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मार्को जेनसेन, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेट बोल्ट
Sunrisers Hyderabad: डेविड वार्नर, ऋद्धिमान साहा, जॉनी बेयरेस्टो, मनीष पांडे, केदार जाधव, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, संदीप शर्मा