IPL के 14 वें सीजन का पहला और उद्घाटन मैच 9 अप्रैल को पिछले सीजन की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस (MI) और विराट कोहली के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें चेन्नई में आमने-सामने होगी। करीब दो साल बाद आईपीएल भारत लौट रहा है।
इस बार अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे। मुंबई इंडियंस (MI) की टीम 5 बार IPL टाइटल अपने नाम कर चुकी है। वहीं, विराट कोहली की टीम अपनी पहली IPL ट्रॉफी जीतने की कोशिशों में लगी है। RCB में हर सीजन में कुछ न कुछ बदलाव देखने को मिलता है लेकिन टीम का परफॉर्मेंस अभी तक एवरेज ही देखने को मिला है।
इस सीजन में टीम में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, देवदत्त पडिकल, केन रिचर्डसन जैसे कई बेहतरीन खिलाड़ी शामिल है। दूसरी ओर अगर मुंबई इंडियंस की बात करें तो इसे IPL की सबसे बेहतर टीमों में से एक माना जाता है।
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम 5 बार चैंपियन बनी है। ऐसे में पहले मैच में विराट कोहली की टीम के ऊपर दबाव कुछ ज्यादा होगा। दोनों ही टीमें सीजन की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी।
MI VS RCB Possible playing XI
Mumbai Indians: क्विंडन डी कॉक, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, क्रिस लायन, काइरॉन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
Royal Challengers Bangalore: विराट कोहली, मोहम्मद अजहरुद्दीन, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, फिन एलेन, डेनियल क्रिस्टन, वाशिंगटन सुंदर, यजुवेंद्र चहल, काइले जैमिसन, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल।
MI Team for IPL 2021
रोहित शर्मा, क्विंडन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, क्रिस लायन, अनमोलप्रीत सिंह, सौरभ तिवारी, आदित्य तारे, काइरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, अनुकूल रॉय, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर, जयंत यादव, धवल कुलकर्णी, मोहसिन खान, नाथन कुल्टर नाइल, एडम मिल्ने, पीयूष चावला, जेम्स नीशम, युद्धवीर चरक, मैक्रो जानसेन, अर्जुन तेंदुलकर
RCB team for IPL 2021
विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिकल, यजुवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, केन रिचर्डसन, वाशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, फिन एलेन, शाहबाज अहमद, नवदीप सैनी, एडम जंपा, काइले जैमिसन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, सचिन बेबी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, डेनियल सम्स, केएस भरत, सुयश प्रभुदेसाई, हर्षल पटेल, डेनियल क्रिस्टन
RCB VS MI के बीच IPL 2021 का पहला मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।