MI VS KKR Match Prediction: IPL के 14 वें सीजन का शुभारंभ हो चुका है, सभी टीमें अपना पहला मुकाबला खेल चुकी है। टूर्नामेंट में अभी तक कुल 4 मैच खेले जा चुके हैं। आज सीजन का पांचवा मुकाबला रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (MI) और इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा।
मुंबई इंडियंस को इस सीजन के पहले ही मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से करारी हार मिली थी। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सीजन के पहले ही मैच में मजबूत सनराईजर्स हैदराबाद (SRH) को हराया है। ऐसे में टीम का मनोबल काफी हाई है।
हैदराबाद के खिलाफ KKR के बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया था, अगर आज भी वैसा ही हुआ तो मुंबई की मुसीबतें बढ़ सकती है।
KKR कर चुकी है धमाकेदार शुरुआत
इयोन मोर्गन की कप्तानी में KKR ने IPL के इस 14वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत की है। मोर्गन की कप्तानी में टीम की आक्रामकता अब ऊभर कर सामने आ रही है। पहले मैच में नीतीश राणा को KKR के लिए ओपनिंग करने का मौका मिला। उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 80 रन ठोक डाले थे। जिसके बाद मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया और टीम अच्छा स्कोर बनाने में कामयाब रही थी। जिसके बाद खतरनाक तेज गेंदबाज पैट कमिंस की अगुवाई में गेंदबाजी यूनिट ने हैदराबाद के हाथ से जीत छीन ली।
2013 से ही अपने पहले मैच में फ्लॉप रही है MI की टीम
वहीं, अगर मुंबई इंडियंस के परफॉर्मेंस की बात करें तो सीजन के पहले मैच में टीम ने अच्छा खेल दिखाया था। लेकिन मैच की आखिरी गेंद पर RCB ने मेला लूट लिया। जिसके साथ ही मुंबई के नाम एक अनचाहा रिकार्ड भी जुड़ गया।
आईपीएल के इतिहास में सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस साल 2013 के बाद से कभी भी जीत हासिल नहीं कर पाई है। आज दोनों ही टीमें अपना दूसरा मुकाबला खेलने वाली है। एक ओर KKR अपने प्रदर्शन को निरंतर रखने की कोशिश करेगी तो वहीं, दूसरी ओर मुंबई इंडियंस इस सीजन में अपना खाता खोलने के लिए जी-जान लगाते दिख सकती है।
MI VS KKR Head to Head results
बता दें, दोनों ही टीमों के बीच अभी तक 27 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें मुंबई इंडियंस का पलड़ा काफी भरा रहा है। मुंबई ने कोलकाता को 27 में से 21 मैचों में करारी शिकस्त दी है। जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स अभी तक मात्र 6 बार ही मुंबई इंडियंस को हरा पाई है। ऐसे में KKR के कप्तान इयोन मोर्गन के ऊपर भी अतिरिक्त दबाव और चुनौती होगी। दोनों ही टीमों के पास पावर हिटर्स की भरमार है। ऐसे में आज का मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है।
MI VS KKR Possible Playing XI
Mumbai Indians: क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरॉन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स नीशम, पीयूष चावला, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
Kolkata Knight Riders: शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, आंद्र रसेल, दिनेश कार्तिक, इयोन मॉर्गन, शाकिब अल हसन, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती, कमलेश नागरकोटी
MI Team for IPL 2021
रोहित शर्मा, क्विंडन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, क्रिस लायन, अनमोलप्रीत सिंह, सौरभ तिवारी, आदित्य तारे, काइरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, अनुकूल रॉय, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर, जयंत यादव, धवल कुलकर्णी, मोहसिन खान, नाथन कुल्टर नाइल, एडम मिल्ने, पीयूष चावला, जेम्स नीशम, युद्धवीर चरक, मैक्रो जानसेन, अर्जुन तेंदुलकर
KKR Team for IPL 2021
शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, करुण नायर, इयान मोर्गन, नीतीश राणा, गुरकीरत सिंह मान, टीम सेफर्ट, दिनेश कार्तिक, शेल्डन जैक्सन, आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, हरभजन सिंह, पवन नेगी, वैभव अरोरा, पैट कमिंस, लकी फार्गुसन, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वरियर, शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी