MI VS CSK Match Prediction: IPL के चौदहवें सीजन का 27 वां मुकाबला आज रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस और महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाने वाला है। दोनों ही टीमों के लिए अभी तक यह सीजन काफी बेहतरीन रहा है। सीजन का पहला मैच गंवाने के बाद चेन्नई ने पिछले 5 मैचों में लगातार जीत हासिल की है।
वहीं, दूसरी ओर मुंबई इंडियंस की टीम को पिछले 2 लगातार मैचों में जीत मिली है। ऐसे में दोनों ही टीमें अपने जीत की लय को बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेगी। मुंबई के खिलाफ चेन्नई का रिकार्ड कुछ खास नहीं रहा है ऐसे में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की नजर उस रिकार्ड को बेहतर करने पर भी होगी।
CSK टॉप पर तो मुंबई की टीम चौथे नंबर पर
मौजूदा समय में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में 10 प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर है। 28 अप्रैल को हुए मैच में CSK ने डेविड वार्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी थी। चेन्नई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर सीजन की अपनी पांचवी जीत हासिल की थी। लगातार जीत का स्वाद चख रही चेन्नई के हौसले बुलंद हैं। टीम के दोनों ही ओपनर काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं।
दूसरी ओर अगर मुंबई इंडियंस के परफॉर्मेंस की बात करें तो रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई की टीम लगातार जीत हासिल करते आ रही है। मौजूदा समय में यह टीम प्वाइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।
मुंबई ने अपने पिछले मैच में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया था और इस सीजन की अपनी तीसरी जीत हासिल की थी। दोनों ही टीमों में अनुभवी और बेहतरीन खिलाड़ियों की भरमार है। ऐसे में आज के मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है।
MI VS CSK Head to Head records
मुंबई और चेन्नई के बीच अभी तक IPL के 30 मुकाबले खेले गए हैं। जिनमें मुंबई इंडियंस की टीम ने 18 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स को मात्र 12 मैचों में जीत हासिल हुई है। मुंबई के खिलाफ चेन्नई का सर्वोच्च स्कोर 208 रनों का है। दूसरी ओर चेन्नई के खिलाफ मुंबई का सर्वोच्च स्कोर 202 रनों का है। मुंबई का रिकार्ड चेन्नई के खिलाफ लगभग हमेशा से बेहतर ही रहा है।
Match Details and Venue
Chennai Super Kings VS Mumbai Indians
Venue: Arun Jaitley Stadium, Delhi
Time: 7.30 PM IST
CSK VS MI Possible Playing XI
Chennai Super Kings: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर
Mumbai Indians: क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, कीरॉन पोलार्ड, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, नाथन कुल्टर नाइल