मैच फिक्सिंग की सजा काट कर वापसी करने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने मात्र 28 साल की उम्र में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और कोच पर तमाम आरोप लगाते हुए क्रिकेट को अलविदा कह दिया। जिसे लेकर तमाम पूर्व क्रिकेटर्स ने सवाल उठाए।
पिछले दिनों मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने आमिर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया। अब मोहम्मद आमिर ने दानिश कनेरिया पर पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया है।
कनेरिया ने लगाए थे आमिर पर आरोप
दरअसल, पिछले दिनों पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने कहा था कि ‘मैं मोहम्मद आमिर की बात पर यही कहना चाहता हूं कि हर कोई अपनी राय रखने के लिए स्वतंत्र हैं। मुझे ऐसा लगता है कि वह दूसरों को अपने बयानों से ब्लैकमेल करना चाहते हैं ताकि टीम में उनकी वापसी हो सके। वह इंग्लैंड में रहेंगे, नागरिकता हासिल करेंगे और फिर आईपीएल में खेलेंगे इससे आप उनके विचारों को समझ सकते हैं।‘
उन्होंने आगे कहा, ‘मोहम्मद आमिर को अहसास होना चाहिए कि स्पॉट-फिक्सिंग कांड के बाद उन्हें टीम में वापस लाकर पाकिस्तान ने काफी उदारता दिखाई थी। लेकिन उनका प्रदर्शन पिछले करीब डेढ़ साल से जीरो रहा है। मानता हूं कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन उसके बाद से इसमें लगातार गिरावट आई है।‘
आमिर ने किया पलटवार
दानिश कनेरिया के इस बयान पर मोहम्मद आमिर ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘ओह, क्या वह अब भी पाकिस्तान में है। समझ तो गए होंगे सारे कि हम पाकिस्तानी उसके साथ अच्छा नहीं कर रहे थे। तभी इस जनाब ने कुछ महीने पहले ऐसा बयान दिया था। इसलिए मुझे लगता है कि कौन ब्लैकमेलिंग कर रहा है।‘
इंटरनेशनल क्रिकेट में मोहम्मद आमिर के विकेट
बता दें, मोहम्मद आमिर ने अपने करियर के 36 टेस्ट मैचों में 119 विकेट चटकाए। उन्होंने 61 वनडे मैचों में 81 विकेट और 50 टी20 मैचों में 59 विकेट लिए। पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने यह कहते हुए अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी कि ‘मेरे लिए सम्मान ज्यादा मायने रखता है और मुझे लगता है कि मुझे वो सम्मान नहीं मिला जिसका मैं हकदार था और इसलिए मैंने संन्यास लेने का फैसला किया।‘