जेंटलमैन लोगों का गेम कहा जाने वाले क्रिकेट में हाल ही के सालों में मानसिक स्वास्थ्य का मुद्दा काफी गहराया हुआ है। बीते दिन शुक्रवार को इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स अनिश्चितकाल के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से इस बात की जानकारी दी गई। आईसीसी ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट करते हुए इस बात की पुष्टि की है। क्रिकेट के साथ-साथ हर टूर्नामेंट से इस तरह की खबरें आती रहती है।
टोक्यो ओलंपिक 2020 से भी यह खबर सामने आई थी जब अमेरिका की दिग्गज जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स ने भी इसी कारण ब्रेक ले लिया था। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने पिछले कुछ सालों में मानसिक तौर पर ठीक रहने के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया हो…
- इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य के कारण अनिश्चितकाल तक के लिए ब्रेक ले लिया है। वह आगामी 4 अगस्त से भारत के खिलाफ शुरु हो रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
- आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल का नाम भी इस लिस्ट में आता है। उन्होंने साल 2019 में मानसिक परेशानी के चलते क्रिकेट से ब्रेक लिया था। लेकिन ब्रेक के बाद उन्होंने बिग बैश लीग में वापसी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
- आस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की भी इन क्रिकेटरों में शामिल हैं। उन्होंने साल 2018 के आखिरी में मेंटल हेल्थ के चलते क्रिकेट से ब्रेक लिया था। जिसके बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी की और मौजूदा समय में टेस्ट टीम के सदस्य भी है।
- इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर सारा टेलर के साथ भी ऐसा हो चुका है। उन्होंने साल 2019 में एनजाइटी के कारण क्रिकेट से ब्रेक लेते हुए मात्र 29 साल की उम्र में सन्यास की घोषणा कर दी थी। उन्होंने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा था कि उनके लिए संन्यास का फैसला करना काफी मुश्किल था लेकिन मेंटल हेल्थ को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाना पड़ा।