क्रिकेट के सभी खिलाड़ी इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में व्यस्त है। कोरोना के भयंकर संकट के बीच देश में आईपीएल का 14वां सीजन खेला जा रहा है। वैसे तो सभी खिलाड़ियों की नजर इस वक्त IPL 14 की ट्रॉफी पर है, लेकिन एक प्लेयर ऐसा है, जो इस दौरान भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बारे में सोच रहा है।
ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हैं। विराट की टीम रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर का आईपीएल में इस साल प्रदर्शन पहले से कई बेहतर हुआ है। टीम ने अब तक टूर्नामेंट में 6 मैच खेले और उनमें से 5 में जीत हासिल करने में कामयाब हुई। वहीं एक मैच केवल CSK से अब तक हारी है।
WTC फाइनल के बारे में सोच रहे विराट
जहां एक तरफ आईपीएल में 5 जीत दर्ज करके आरसीबी प्लेऑफ की राह पर आगे बढ़ रही है। तो दूसरी ओर कप्तान कोहली इस दौरान भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बारे में ही सोच रहे हैं। कोहली आईपीएल के दौरान एक खिलाड़ी को अपने झांसे में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो पा रहे।
दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच जून में खेला जाने वाला है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन इस साल आईपीएल RCB की तरफ से ही खेलते हुए नजर आ रहे हैं। टीम ने उनके 15 करोड़ रुपये में खरीदा है। जेमिसन पहली बार आईपीएल खेल रहे है।
काइल जेमिसन से की ये मांग, लेकिन…
RCB के ऑलराउंडर खिलाड़ी डैन क्रिश्चियन ने बताया कि काइल जेमिसन अपने साथ में दो ड्यूक गेंद लेकर आए हैं। भारत-न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथेम्पटन में खेले जाने वाले WTC के फाइनल में ड्यूक गेदों का ही इस्तेमाल होगा। कप्तान कोहली नेट प्रैक्टिस के दौरान ड्यूक गेंदों से गेंदबाजी करने के लिए कहते हैं, लेकिन जेमिसन उनके झांसे में नहीं आते।
एक यूट्यूब चैनल को डैन क्रिश्चियन ने बताया कि हम पहले हफ्ते से यहां है। हम तीनों (कोहली, जेमिसन और क्रिश्चियन) नेट प्रैक्टिस के दौरान बैठे थे। वो दोनों क्रिकेट को लेकर बातचीत कर रहे थे। विराट ने जेमिसन से पूछा कि ‘तुमने ड्यूक गेंदों से बहुत गेंदबाजी की है।’
विराट के इस सवाल का जेमिसन ने जवाब दिया ‘हां, यहां भी मेरे पास दो ड्यूक गेंद है। वहां जाने से पहे ऐसी गेंदों से गेंदबाजी करने का मुझे अनुभव होगा।’ जिस पर विराट बोले- ‘अच्छा, तो क्या तुम मुझे नेट्स पर उन गेंदों से गेंदबाजी करना चाहोगे, मुझे इसका सामना करने में काफी खुशी होगी।’
जिस पर जेमिसन ने इसका जवाब देते हुए कहा कि ‘आपको गेंदबाजी करने का मतलब ही पैदा नहीं होता।’ दरअसल, कोहली ड्यूक गेंदों से जेमिसन की गेंदबाजी को परखना चाह रहे थे।
जून में खेला जाएगा ये मुकाबला
बता दें कि आईपीएल 14 का ये पूरा टूर्नामेंट मई तक चलने वाला है। IPL का फाइनल मुकाबला 30 मई को खेला जाएगा। इसके बाद भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 से 22 जून के बीच साउथैंप्टन में होगा, जिसका इंतेजार क्रिकेट के सभी फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। भारत और न्यूजीलैंड में से जो भी टीम इस फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करेगी, वो इस टेस्ट चैंपियनशिप की पहली विजेता बनेगी।