देश में कोरोना से जारी जंग के बीच वैक्सीनेशन का काम भी जोरों पर चल रहा है। एक मई से देशभर में 18+ लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया। आम जनता से लेकर सेलिब्रिटीज, क्रिकेटर्स तक हर कोई कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जारी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है।
कुलदीप यादव की बढ़ी मुसीबतें
सभी सितारे इस वक्त खुद को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीन लगवाते हुए नजर आ रहे हैं। विराट कोहली, ऋषभ पंत समेत कई क्रिकेटर्स वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं। लेकिन इस बीच टीम इंडिया का एक खिलाड़ी वैक्सीन लगवाकर बुरा फंस गया। हम बात कर रहे हैं कुलदीप यादव की। कानपुर में उनके खिलाफ जांच तक के आदेश दे दिए गए हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि कुलदीप यादव ने वैक्सीन लगवाते हुए ऐसा क्या कर दिया कि उनके खिलाफ जांच बैठा दी गई? ये पूरा माजरा क्या है, आइए इसके बारे में आपको बताते हैं…
VIP ट्रीटमेंट लेने का आरोप
दरअसल, वैक्सीनेशन को लेकर कुलदीप यादव पर VIP ट्रीटमेंट लेने का आरोप लगा। कुलदीप ने 15 मई को वैक्सीन की पहली डोज ली थीं। वैक्सीन लगवाते हुए उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की और लोगों से टीका लगवाने की अपील भी की थीं। इसी तस्वीर को लेकर कुलदीप यादव मुसीबतों में घिर गए।
डीएम ने बैठाई जांच
दरअसल, कुलदीप ने जो वैक्सीन लगवाते हुए फोटो शेयर की, वो एक अस्पताल की नहीं बल्कि लॉन की थीं। इसको लेकर ही अब पूरा विवाद खड़ा हुआ। इसे टीकाकरण संबंधी प्रोटोकॉल का उल्लंघन माना गया। मामले में निर्धारित प्रोटोकॉल के विपरीत VIP ट्रीटमेंट देने के लिए जांच के आदेश दिए गए। जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार को इसकी जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं।
कुलदीप यादव पर आरोप हैं कि उन्होनें उस अस्पताल में वैक्सीन नहीं लगवाई जहां का स्लॉट बुक किया था। इसकी जगह उन्हें कानपुर के एक गेस्ट हाउस में वैक्सीन की डोज दी गई।
जब कुलदीप ने वैक्सीन लगवाते हुए अपनी तस्वीर शेयर की थीं, तब ही लोग इस पर सवाल उठाने लगे थे। लोगों का कहना था कि जब प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री जैसे लोग भी अस्पताल में जाकर ही वैक्सीन लगवा रहे हैं, तो कुलदीप यादव को ये VIP ट्रीटमेंट क्यों मिला?
खैर, अब मामले की जांच की जा रही है। अगर कुलदीप यादव पर लगे ये आरोप सही साबित होती हैं, तो टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की मुश्किलें बढ़ना तय है।
वैसे आपको बता दें कि कुलदीप यादव अपने करियर के खराब दौर से गुजर रहे हैं। उनको अगले महीने भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं चुना गया। वहीं IPL-14 के जितने भी मैच खेले गए थे, उसमें भी कुलदीप को खेलने का मौका नहीं मिला था।