जानिए क्या है आईपीएल में ‘इम्पैक्ट प्लेयर रूल’, जिसे लेकर क्रिकेट दिग्गजों के बीच छिड़ी बहस

Know what is 'Impact Player Rule' in IPL
Source: Google

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में एक दिलचस्प नियम का इस्तेमाल किया गया था। जो इम्पैक्ट प्लेयर नियम था। आईपीएल 2023 में खूब इम्पैक्ट प्लेयर्स का इस्तेमाल हुआ। वहीं, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के बीच ‘इम्पैक्ट प्लेयर नियम’ एक बार फिर से चर्चा में है। कई दिग्गजों ने इस नियम की आलोचना की है। वहीं ज्यादातर ने इसका समर्थन भी किया है. आइए इस नियम को विस्तार से जानते हैं।

और पढ़ें: अगर आप भी अपने बच्चे को अगला विराट कोहली बनाना चाहते हैं तो दिल्ली की ये टॉप 5 क्रिकेट एकेडमी हैं बेस्ट

क्या है इम्पैक्ट प्लेयर नियम

इम्पैक्ट प्लेयर नियम के अनुसार, टॉस के बाद, प्रत्येक टीम को अपने प्लेइंग इलेवन के अलावा पांच खिलाड़ियों का नाम देना होता है, जिनमें से एक को वे इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उपयोग करना चाहते हैं। यह खिलाड़ी मैच में किसी भी समय प्लेइंग 11 में किसी अन्य खिलाड़ी की जगह ले सकता है। हालांकि, टीम को पहले अधिकारियों को इसकी जानकारी देनी होगी। बदला हुआ खिलाड़ी प्लेइंग 11 में वापस नहीं आता।

नियम में बड़ा पेंच

इम्पैक्ट प्लेयर में एक बड़ा पेंच है। अगर कोई टीम प्लेइंग 11 में 4 विदेशी खिलाड़ियों को खेलती है, तो वह केवल भारतीय खिलाड़ियों को ही प्रभावशाली खिलाड़ी के रूप में इस्तेमाल कर सकती है। इस नियम के तहत एक टीम में 12 खिलाड़ी होते हैं, लेकिन बल्लेबाजी केवल 11 खिलाड़ी ही कर सकते हैं।

नियम का क्यों हो रहा विरोध

क्रिकेट दिग्गज आलोचना करते हुए इस नियम को गलत बता रहे हैं। उनका कहना है कि यह नियम ऑलराउंडरों की भूमिका को खत्म कर रहा है। वहीं समर्थक इस नियम को सही ठहरा रहे हैं। इस बहस में पूर्व भारतीय दिग्गज रवि शास्त्री, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग, रोहित शर्मा और कई अन्य लोग शामिल हैं।

शास्त्री ने किया इम्पैक्ट प्लेयर नियम का सपोर्ट

भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इस नियम को सपोर्ट करते हुए कहा, ‘इम्पैक्ट प्लेयर (नियम) अच्छा है। आपको समय के साथ विकसित होना होगा। यह अन्य खेलों में भी होता है। इससे करीबी मुकाबले मिले हैं।मुझे लगता है कि यह एक अच्छा नियम है।’

रोहित शर्मा ने किया विरोध, गांगुली ने किया सपोर्ट

इस नियम को लेकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इसे ऑलराउंडर के लिए नुकसानदायक बताया है, क्योंकि उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिलता, जबकि पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली जैसे कुछ अन्य इसे अच्छा बता रहे हैं।

इम्पैक्ट प्लेयर हटने पर क्या होगा

इस नियम को लेकर पोंटिंग ने DC के बैटिंग कोच प्रवीण आमरे की आत्मकथा ‘जीरो फॉर 5: द थ्रिलिंग क्रिकेट जर्नी ऑफ प्रवीण आमरे’ के विमोचन के दौरान कहा, ‘इस बात पर चर्चा चल रही है कि क्या इम्पैक्ट प्लेयर नियम आईपीएल में बना रहेगा, अगर ऐसा नहीं होता है तो क्या स्कोर फिर से कम बनेंगे? मुझे यह देखने में दिलचस्पी है।’

और पढ़ें: जानिए कौन शोएब मलिक की पत्नी सना जावेद, सानिया मिर्ज़ा को छोड़ने के बाद की तीसरी शादी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here