इंडियन प्रीमियर लीग के बाद अब क्रिकेट के फैंस का मनोरंजन करने टी-20 वर्ल्ड कप आ गया है। आज से टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही हैं। आज पहला मुकाबला ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच। एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट 16 टीमें आपस में भिड़ेगी और फिर 14 अक्टूबर को मिलेगा टी-20 वर्ल्ड कप का विश्व विजेता। इस वर्ल्ड कप का आयोजन लंबे वक्त से फैंस कर रहे थे, जो अब आखिरकार खत्म हो ही गया। ऐसे में आइए आज हम आपको इस बार के होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं…बताते हैं कि इस बार के विश्व कप में क्या क्या अलग और खास होने वाला है…
कौन-कौन सी टीम हिस्सा?
विश्व कप में 16 टीम पार्टिसिपेट करने जा रही हैं। जिसमें पहला क्वालिफाइंग राउंड होगा। इसके लिए 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया। इन दोनों ग्रुप में जो टीमें टॉप 2 पर रहेगीं, वो मुख्य स्टेज के लिए क्वालिफाई करेगीं। इन क्वालिफाइंग राउंड के लिए 8 टीम जिसमें बांग्लादेश, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, ओमान, श्रीलंका, स्कॉटलैंड, नामीबिया और पापुआ न्यू गिनी शामिल है।
इसके बाद मुख्य ग्रुप स्टेज, जिसको सुपर 12 कहा जाता है, उसको मुकाबले होंगे। इसको भी दो ग्रुप में बांटा गया…Group 1 और Group 2।
Group 1 में इंग्लैंड,ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, A1 और B2 होगीं। वहीं Group 2 का हिस्सा भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, B1 और A2 होगीं।
वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 45 मुकाबले खेले जाएंगे। सुपर 39 में 30 मैचों का आयोजन होगा। इन दोनों ग्रुप की जो टीमें टॉप-2 में रहेगीं, वो सेमीफाइनल में पहुंचेगी।
कैसे मिलेंगे प्वाइंट्स?
अब बात करते हैं प्वाइंट की। किस टीम को कैसे प्वाइंट्स मिलेंगे? ग्रुप स्टेज का मैच जीतने वाली टीम को 2 प्वाइंट मिलेंगे। वहीं अगर मैच टाई होने की स्थिति बनती है, तो ऐसे में सुपर ओवर होगा। अगर सुपर ओवर भी टाई हो गया, तो टीमों को तब तक सुपर ओवर खेलना होगा जब तक मैच का रिजल्ट ना आ जाएं।
नहीं निकला मैच का रिजल्ट, तो…
हालांकि अगर किसी वजह से मैच, सुपर ओवर नहीं खेला गया, तो ऐसी स्थिति में दोनों टीमें एक-एक अंक हासिल करे लेगीं। हारने वाली टीम को कोई प्वाइंट नहीं दिया जाएगा।
अगर ग्रुप स्टेज में ऐसी कोई दो टीमें रहती हैं, जिनके एक जैसे प्वाइंट होंगे, तो उनकी जीत की संख्या और नेट रनरेट से ये तय किया जाएगा कि कौन सी टीम आगे जाएगी। वहीं अगर सेमीफाइनल मुकाबले में ऐसा होता है कि मैच का कोई नतीजा नहीं निकलता, तो ऐसे में जिस टीम ने सुपर 12 वाले राउंड में अच्छा प्रदर्शन दिखाया होगा, वो फाइनल में पहुंचेगी।
इसके अलावा अगर फाइनल किसी भी वजह से पूरा नहीं हो पाता, तो ऐसी स्थिति में दोनों टीमों को ही संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा। ग्रुप स्टेज पर होने वाले किसी भी मैच के लिए रिजर्व डे नहीं है, केवल सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों के लिए ही रिजर्व डे रखा गया है।
भारत है वर्ल्ड कप का होस्ट
वैसे तो मैच का आयोजन ओमान और यूएई में किया जा रहा है, लेकिन इस बार वर्ल्ड कप का आयोजक भारत और BCCI ही है। भारत में ही टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते ऐसा संभव नहीं हो पाया। इसके चलते अब यूएई और ओमान में ये टूर्नामेंट खेला जाएगा।
DRS का होगा इस्तेमाल
पिछली बार जब 2016 में वर्ल्ड कप खेला गया था, तो DRS का इस्तेमाल नहीं होता। अब पहली बार इस विश्व कप में किया जाएगा। हर टीम को DRS के 2 चांज मिलेंगे।
दर्शकों को भी इजाजत
जी हां, दर्शकों को भी स्टेडियम में आकर मैच देखने की इजाजत दी गई है। दुबई में 70 प्रतिशत दर्शक स्टेडियम में मैच देख पाएंगे। वहीं ओमान के मस्कट में 3 हजार लोगों को ही अनुमति दी गई है। इसके अलावा अबु धाबी में भी दर्शक स्टेडियम आकर मैच देख पाएंगे।
विजेता को क्या मिलेगा?
जो भी टीम इस वर्ल्ड कप को जीतने में कामयाब होगी उसको 1.6 मिलियन डॉलर यानी करीब 12 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। वहीं रनरअप टीम को 8 लाख डॉलर यानी लगभग 6 करोड़ रुपए की रकम दी जाएगी। इसके अलावा जो टीमें सेमीफाइनल में हारेगी, उनको 4 लाख अमेरिकी डॉलर यानी 3 करोड़ रुपए मिलेंगे।
जानिए भारत का पूरा शेड्यूल
भारत के मुकाबलों की अगर बात करें, तो टीम पहले दो वॉर्म अप मैच खेलेगी। 18 अक्टूबर को भारत पहला वॉर्म अप मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलगा, जबकि 20 अक्टूबर दूसरा वॉर्म अप मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ 20 अक्टूबर को खेला जाएगा।
इसके बाद 24 अक्टूबर को खेला जाएगा, भारत और पाकिस्तान के बीच। फिर दूसरे मैच में 31 अक्टूबर को टीम इंडिया की टक्कर न्यूजीलैंड से होगी। फिर तीसरा मैच 3 नवंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ होगा। इसके बाद क्वालिफाइंग राउंड में ग्रुप B पर टॉप पर रहने वाली टीम से 5 नवंबर को भारत भिड़ेगी। सुपर 12 के आखिरी मैच में भारत का मुकाबला ग्रुप A में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम से होगा। फिर सेमीफाइनल के मैच 10 नवंबर, 11 नवंबर को होना है और 14 अक्टूबर को फाइनल।