इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) युवा खिलाड़ियों को एक ऐसा मंच हैं, जहां वो अपने टैलेंट के दम पर दुनियाभर में अपना नाम कमा सकते हैं। अब तक हमने कई ऐसे खिलाड़ी देखें हैं, जो IPL से ही चमके और फिर एक बड़ा नाम बन गए। IPL 2022 से भी फैंस को यही उम्मीद हैं कि इस साल भी कई युवाओं का टैलेंट हमें इस टूर्नामेंट में देखने मिलेगा।
पहले ही मैच में युवा खिलाड़ी का कमाल
इसकी एक झलक बीते दिन लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) के बीच खेले गए मुकाबले में देखने को मिलीं। इस मैच में एक युवा बल्लेबाज ने ऐसा कमाल दिखाया कि हर कोई हैरान रह गया। इस खिलाड़ी का नाम हैं आयुष बदोनी, जिसने लखनऊ टीम की तरफ से खेलते हुए IPL में अपना डेब्यू किया और पहले ही मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन के चलते हर तरफ छा गया। आयुष ने 41 बॉल में 54 रनों की जबरदस्त पारी खेली।
लखनऊ और गुजरात आईपीएल की 2 नई टीमें हैं, जिनके बीच सोमवार को पहला मैच हुआ। इस टूर्नामेंट में लखनऊ की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं, जबकि गुजरात की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में हैं। बीते दिन हुए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी।
टीम को संभालते हुए खेली दमदार पारी
बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की हालत शुरू में ही पतली हो गई। गुजरात टाइंटस के मोहम्मद शमी ने लखनऊ का पूरा टॉप ऑर्डर ध्वस्त कर दिया। कप्तान राहुल खुद शून्य के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। लखनऊ का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 29 रन ही था। तब दीपक हुड्डा और आयुष बडोनी ने टीम की पारी को संभालते हुए एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
इस दोनों खिलाड़ियों ने मैच में अर्धशतक लगाए। आयुष बदोनी ने 41 गेंद में 54 रन की बेहतरीन पारी खेली। उनके बल्ले से चार चौके और तीन छक्के निकले। युवा बल्लेबाज आयुष ने हार्दिक पांड्या और राशिद खान जैसे बड़े गेंदबाजों की बॉल तक पर शानदार शॉट खेले।
IPL में रच डाला इतिहास
आयुष जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे उसको देखकर ये कोई नहीं कहेगा कि ये IPL में उनका पहला मुकाबला खेल रहे थे। अपने डेब्यू मैच से ही बडोनी हर तरफ छा गए हैं। उन्होंने अपने पहले मैच में ही एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया। आयुष IPL के इतिहास में ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने छठे नंबर या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए डेब्यू पर अर्धशतक लगाया।
कप्तान ने कहा- ये हमारा बेबी एबी है…
लखनऊ की टीम के कप्तान केएल राहुल ने मैच के बाद आयुष बडोनी की तारीफों के पुल बांध दिए। उन्होंने तो आयुष की तुलना साउथ अफ्रीका के दिग्गज प्लेयर एबी डिविलियिर्स से करते हुए “बेबी एबी” तक बता दिया। राहुल ने कहा कि वो (आयुष) हमारा बेबी एबी है। पहले दिन से ही वो शानदार रहा है। एक छोटे लड़के के हिसाब से उसके पास काफी पंच पैक है और वो 360 डिग्री खेलता है।
केएल राहुल ने आगे कहा कि उसके लिए बहुत खुश हूं क्योंकि उसने मौके का फायदा उठाया। दबाव में अच्छा प्रदर्शन किया और उम्मीद है कि वो ऐसा करना जारी रखेंगे। बता दें कि आईपीएल मेगा ऑक्शन में लखनऊ की टीम ने 20 लाख रुपये में आयुष बडोनी को खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था। आपको यहां ये जानकर हैरानी होगी कि IPL से पहले आयुष ने महज एक टी-20 मुकाबला ही खेला है, जिसमें उन्होंने सिर्फ 8 रन बनाए थे। हालांकि इन सबके बावजूद लखनऊ टीम ने इस युवा खिलाड़ी पर भरोसा जताया, जिसका पूरा फायदा आयुष ने उठाया।
दिल्ली के रहने वाले हैं आयुष
बता दें कि आयुष बडोनी का जन्म 3 दिसंबर 1999 को दिल्ली में हुआ है। वो मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं। बडोनी घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं। उन्होंने भारत के लिए अंडर 19 क्रिकेट भी खेला है। आयुष तब काफी सुर्खियों में आए थे, जब 2018 में अंडर-19 एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने धमाकेदार पारी खेली थीं। युवा बल्लेबाज ने 28 गेंदों में 52 रन बनाकर धमाका किया था। इसके साथ ही उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ही 4 दिवसीय एक मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था। आयुष ने 9.3 की गेंजबाजी करते हुए 4 विकेट झटके थे। सात ही साथ बल्ले के साथ कमाल दिखाते हुए सांतवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 185 रनों की शानदार पारी भी खेली थी।
अब IPL के पहले मैच में फिफ्टी जड़कर उन्होंने कमाल का काम किया है। लेकिन जब आयुष खेल रहे थे तो उन्हें ये मालूम तक नहीं था कि उन्होंने क्या धमाल मचा दिया है। आयुष ने बताया कि वो स्कोरबोर्ड की तरफ नहीं देख रहे थे। उन्होंने कहा कि थोड़ी देर के बाद मुझे पता चला कि मैं अर्धशतक तक पहुंच गया हूं। मैं बहुत ज्यादा घबराया हुआ था, कल रात सो तक नहीं पाया। लेकिन पहली बाउंड्री लगाई तो मुझे लगा कि मैं यहां हूं।